Aishwarya Rai Love Affairs: ऐश्वर्या और सलमान खान की अफेयर की खबरों से तो हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन हम आपको बताने जा रहे है ऐश्वर्या राय बच्चन के तमाम अफ़ेयर्स के बारे में. शादी से पहले ऐश्वर्या राय के कई अभिनेताओं के साथ अफेयर के चर्चे रहे थे. आइए जानते हैं किन अभिनेताओं के साथ जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम...


सलमान खान



सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का. एक दौर था जब दोनों मिल कर साथ जीने और मरने की कसमें खाया करते थे. इस प्यार की शुरुआत फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से हुई थी. ये फिल्म संजय लीला भंसाली की फिल्म थी. फिल्म में साथ काम करते-करते सलमान खान को कब ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया, ये बात सलमान खुद भी नहीं जान पाए. ऐसा कहा जाता हैं कि दोनों का अफेयर साल 1991 से 2001 के बीच ही चला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के व्यवहार से तंग आकर ब्रेकअप कर लिया था.


विवेक ओबराय



एक दौर ऐसा था जब विवेक ओबेराय और ऐश्वर्या एक-दूसरे को लेकर काफी सीरीयस थे. इन दोनों की लव स्टोरी की खबरें तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रही थीं. सलमान खान के ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय से जुड़ा था. प्यार की शुरूआत फिल्म क्यों हो गया ना से शूरू हुई थी. जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए. आपको बता दें कि विवेक ने ऐश्वर्या राय के 30वें जन्मदिन पर उनको 30 गिफ्ट भी दिए थे, लेकिन वो कहते हैं न कि जैसा हम सोचते हैं जरूरी नहीं कि वैसा ही हो. विवेक और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप पर भी असर पड़ने लगा और दोनों ने अपनी-अपनी राहों पर निकल पड़े.


राजीव मूलचंदानी



ऐसा माना जाता हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन का अफेयर मॉडल राजीव मूलचंदानी से भी चला था. दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.


अभिषेक बच्चन



ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. दोनों की एक प्यारी सी बेटी अराध्या बच्चन है, जो अक्सर अपनी क्यूटनेस के कारण चर्चा में बनी रहती है.


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर Abhishek Bachchan ने दिया बड़ा सरप्राइज, Amitabh ने बताया कैसा था ऐश्वर्या का रिएक्शन


KBC 13: शो में आए सुरों के सरताज Sonu Nigam और Shan, बिग बी ने दोनों को दी अंताक्षरी में कड़ी टक्कर