Salman Khan Aishwarya Rai Love Story: बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की जब भी बात होती है तब सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम ज़रूर सामने आता है. वैसे तो इंडस्ट्री में कई स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप हुए लेकिन सलमान और ऐश्वर्या ने जितनी सुर्खियां बटोरीं उतनी शायद ही किसी को मिली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. ना सिर्फ यह फिल्म हिट थी बल्कि सलमान और ऐश्वर्या भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. हालांकि, कहा जाता है कि सलमान खान का पजेसिव नेचर इस रिश्ते को ले डूबा था. सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर से ज्यादा चर्चा इनके ब्रेकअप की हुई थी. असल में रिलेशनशिप के आखिर-आखिर के दिनों में कई ऐसे वाकये हुए जो इनके ब्रेकअप की बड़ी वजह बने थे. ऐसा ही एक वाकया फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर देखने को मिला था.
ख़बरों की मानें तो सलमान खान एक बार फिल्म चलते-चलते (Chalte Chalte) के सेट्स पर आए और सीधे ऐश्वर्या राय से लड़ने लगे थे. इन दोनों की लड़ाई देखकर फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) बीच-बचाव के लिए सामने आए. हालांकि, कहते हैं सलमान ने शाहरुख़ को भी नहीं छोड़ा और उनसे भी लड़ने लगे थे.
Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!