Aishwarya Rai Miss World: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़े कुछ वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय के यह वीडियो तब के हैं जब उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. ऐश्वर्या के यह वीडियो उनके एक फैन्स क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इन वीडियो में से एक में ऐश्वर्या राय को अपनी मां वृंदा राय (Vrinda Rai) के साथ खड़े देखा जा सकता है. यह वीडियो ऐश्वर्या के मिस वर्ल्ड बनने के फ़ौरन बाद के हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में ऐश्वर्या राय एक रोते हुए बच्चे को दुलार करतीं और चुप करातीं नज़र आ रहीं हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन क्लिप्स में ऐश्वर्या राय को लाल साड़ी में एक इवेंट में भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक क्लिप में दिखाई देता है कि ऐश्वर्या राय को एक हाथी सूंड उठाकर फेयरवेल दे रहा है जिसके बाद एक्ट्रेस कार में बैठकर चली जाती हैं. आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय ने साल 1997 में तमिल पॉलिटिकल ड्रामा इरुवर से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. इसी साल यानी 1997 में ऐश्वर्या ने बॉलीवुड फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: किसी को जीप ने मारी टक्कर तो कोई ऊंचाई से गिरा, जब शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए ये सितारे
Kareena Kapoor Khan से लेकर Aishwarya Rai Bachchan तक, जब अधिक उम्र में मां बनीं ये अभिनेत्रियां