Neha Kakkar New Video:  नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और महंगी सिंगर्स में शामिल हैं. उनका हर गाना लोगों को पसंद आता है. कह सकते हैं कि, बॉलीवुड फिल्में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गानों के बिना अधूरी हैं. वहीं, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर शेयर करती रहती हैं. दर्शक भी नेहा (Neha Kakkar) को इतना पसंद करते हैं कि उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाता है. ऐसे में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.






Neha Kakkar wishes Youtuber Riaz: हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ मशहूर यूट्यूबर रियाज़ दिखाई दे रहे हैं. नेहा ने ये वीडियो रियाज़ के जन्मदिन के मौके पर उन्हें विश करने के लिए पोस्ट किया है. वीडियो में दोनों के अलग-अलग क्लिप्स में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इस क्यूट वीडियो को शेयर करने के लिए नेहा ने कैप्शन दिया, 'Happiest Birthday My Cute lil brother!! हम सभी को आप पर गर्व है'.






Neha Kakkar Kanta Laga Song: आपको बता दें कि, हाल ही में नेहा कक्कड़ का गाना 'कांटा लगा' रिलीज़ हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में नेहा के भाई टोनी कक्कड़ और हनी सिंह ने भी अपनी आवाज़ दी है. 7 दिन पहले रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ यूट्यूब पर मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः


Zaid Darbar से Gauahar Khan पहली बार Grocery Store में मिली थीं, Lockdown में ऐसे शुरू हुई दोनों की Love Story


Kareena Kapoor से ABhshek Bachchan तक, ये स्टार्स कर चुके हैं खुलासा अपनी Family WhatsApp Chat का