बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद से उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फैंस पोस्टर को देखकर की ही ऐश्वर्या के लुक और किरदार की चर्चा भी करने लगे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का नाम 'पोन्निई सेलवन' है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है. मणिरत्नम की पोन्निईन सेलवन.' इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स और दिल वाले इमोजी भई अपने कैप्शन में शामिल किए हैं.
धांसू हैं फिल्म का पोस्टर
फिल्म के पोस्टर में एक शाही तलवार और एक ढाल को देखा जा सकता है. ढाल पर तलवार के वार के बाद से निकलने वाली चिंगारी दिख रही है. ढाल पर एक चीते का चेहरा बना हुआ है.
यहां देखिए फिल्म का पहला पोस्टर-
500 करोड़ रुपए का बजट
'पोन्निई सेलवन' एक हिस्टोरिक ड्रामा है, जो मूल रूप से तमिल में बनाई जाएगी. पोस्टर में बताया गया है कि ये कल्कि अवतार पर आधारित फिल्म है. इसे देश के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में एक मणिरत्नम डायरेक्टर कर रह हैं. ये फिल्म मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इस फिल्म के लिए वह काफी लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए का है.
दो पार्ट में बनेगी ये फिल्म
'पोन्निई सेलवन' को दा पार्ट में बनाया जाएगा और इसका पहला 2022 में रिलीज होगा. फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम, कार्ती, जयम रवि, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू नजर आएंगे. ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खां' में राज कुमार राव के अपॉजिट नजर आईं थीं. फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें-
Raj Kundra Arrested: सागरिका शोना ने राज कुंद्रा पर लगाया था 'न्यूड ऑडिशन' लेने का आरोप