पिछले साल बॉलीवुड के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ है. साल 2020 में कई बेहतरीन एक्टर्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिनमें से एक सुशांत सिंह राजपूत थे. उनकी मौत ने पूरे दुनिया को हैरान कर दिया था.  वहीं अब सुशांत की बहन प्रियंका पर ने विकिपीडिया के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल सुशांत के  विकिपीडिया पेज पर उनकी मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है. जो उनके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आया.


विकिपीडिया की इस बात पर आया सुशांत की बहन को गुस्सा


प्रियंका ने इसको लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स और को-फाउंडर लैरी सेंगर से अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में सुशांत की मौत की वजह को बदले जाने की बात कही है. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और उन्होंने ये अपील भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.  




विकिपीडिया पर सुशांत की मौत की वजह बदली जाए - प्रियंका


प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लैरी सेंगर को टैग किया औऱ लिखा कि, मैं सुशांत की बहन हूं. लैरी सेंगर तटस्थता के साथ एक विश्वसनीय आवाज बनने के लिए मैं आपका धन्यवाद करती हूं. आज की दुनिया में जानकारी ही बहुत ताकत है. ऐसे में तथ्यों पर टिके रहना ही उचित है और यही सबसे अच्छी बात है जो हम कर सकते हैं. #JusticeforSushant' .




प्रियंका ने जिमी वेल्स से कही ये बात


प्रियंका यही नहीं रूकी उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि, विकिपीडिया के जिमी वेल्स से मैं ये अपील करती हूं कि एक शीर्ष भारतीय एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से सुशांत की मौत के मामले की जांच अभी जारी है. इसलिए विकी पेज पर उनकी मौत की वजह फांसी से आत्महत्या को जांच में बदला जाना चाहिए. उन्होंने ये भी तहा कि, विकी पेज पर सुशांत की लंबाई 183 सेमी में बदल दें क्योंकि खुद से ज्यादा विश्वसनीय सूत्र कौन हो सकता है.




वायरल हो रहे हैं प्रियंका के ट्वीट


आपको बता दें कि प्रियंका ये ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं. सुशांत के फैन्स प्रियंका के इन ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मालूम हो कि प्रियंका सिंह सुशांत की बड़ी बहन हैं. और पेशे से वो एक वकील हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं.  


ये भी पढ़ें-


Exclusive: पोर्न वीडियो मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से परेशान शिल्पा शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम


इंदिरा गांधी की 'इमरजेंसी' पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, प्रयागराज का दौरा करेंगी, सियासी बवाल शुरू