कोरोनावायरस महामारी के चलते पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है.  मगर इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस महामारी से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं और करोना को मात देने का जश्न मना रहे हैं. जी हां करोना से नेगेटिव पाए जाने के बाद एक परिवार ने खुशी से जश्न मनाया है इसका एक वीडियो सामने आ रहा है. 


बता दे यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले की एक कोरोना सेंटर का है जहां पर एक ही परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट  नेगेटिव आई है, रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं था और आठ सदस्य सुशांत सिंह राजपूत की हालिया फिल्म ‘दिल बेचारा’ की सुपरहिट गाने ‘फिकर नॉट’ पर जमकर डांस करते नजर आए.





वायरल हो रही इस वीडियो में 10 लोग दिखाई दे रहे हैं.  कटनी के हिंदुजा फैमिली के आठ लोग कोरोनावायरस से संक्रमित थे,  अब जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवार के एक करीबी ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था.  जिसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं.


उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.52 लाख नए मामले आए और 6287 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.22 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 83 हजार 491 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 65 लाख एक्टिव केस हैं.