बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी हैं. लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे. ऐसे ही एक एक्टर हैं पवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra) जिन्होंने 36 साल फिल्म इंडस्ट्री में गुजार दिए और 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के अलावा 15 से ज्यादा टीवी शो में काम किया. लेकिन इतना टैलेंटेड होने के बावजूद उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी. हालांकि,पवन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म कुछ उम्मीद की किरण लेकर आया है.




उन्हें यहां धीरे-धीरे ही सही लेकिन पहचान मिलनी शुरू हो गई है. हाल ही में वह वेबसीरीज 'ग्रहण' में एक अहम रोल निभाते नज़र आ रहे हैं और इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है. इससे पहले भी पवन ने फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों में कई दमदार रोल निभाए हैं.इनमें ज्यादातर रोल विलेन के थे जिसमें पवन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. पवन की सबसे बेस्ट परफॉरमेंस ब्लैक फ्राइडे में मानी जाती है लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद इस फिल्म की तारीफ में के के मेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम ही सामने आया था और पवन को साइड लाइन कर दिया गया था.




क्या आप जानते हैं कि पवन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सलीम लंगड़े पे मत रो' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था, जी हां , सलीम लंगड़े के रोल में पवन ने काफी सराहना बटोरी थी जिसके बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें 'ब्लैक फ्राइडे' में रोल ऑफर कर दिया था. पवन ने तकरीबन पांच फिल्मों में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाई थी. हर बार उन्होंने डॉन के किरदार को परदे पर अलग तरीके से पेश करने में सफलता हासिल की थी. वह डॉन, रुस्तम, परदेस, दिल्ली 6, ,भाग मिल्खा भाग, जब वी मेट जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं. उन्होंने टीवी शो ऐसा देश है मेरा, लागी तुझसे लगन, पतंग, सीआईडी, सर्कस आदि में भी बेहतरीन काम किया है.  


Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत


अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक