Anushka-Aditya Seal Wedding Video: अनुष्का रंजन और आदित्य सील रविवार रात मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. शादी में फिल्म इंडस्ट्री से आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी, क्रिस्टल डिसूजा, वाणी कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. वेडिंग सेरेमनी के लिए अनुष्का ने जहां पर्पल लहंगा चुना वहीं उनकी ब्राइड्समेड्स आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी और क्रिस्टल डिसूजा सहित अन्य लोगों को भी ट्रेडीशनल लुक में देखा गया. अनुष्का रंजन और आदित्य सील की शादी की अनगिनत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वरमाला से पहले अनुष्का रोने लगती हैं, उनकी ये नर्वसनेस देखकर आदित्य सील अपनी जेब से हैंकी निकालते है और अनुष्का के आंसू पोछते हुए उन्हें हंसाते हैं. ये इमोशनल क्यूट वीडियो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं. सब इस पर खूब सारे कमेंट्स कर प्यार जता रहे हैं. 






इससे पहले इस कपल के कई और वीडियोज भी सामने आए थे. एक वीडियो में आदित्य दुल्हा बने घोड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. अपनी बारात में आदित्य को नाचते देख लग रहा था जैसे उनके दिल की हर ख्वाहिश आज पूरी हो रही हैं.  सोशल मीडिया पर इनकी शादी के साथ साथ दोनों के वेडिंग लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस खास दिन के लिए अनुष्का ने जहां पर्पल कलर का लहंगा पहना था तो वहीं आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने दूल्हा बने थे.






आपको बता दें स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 एक्टर आदित्य सील लंबे समय से अनुष्का रंजन को डेट कर रहे थे. दोनों ने साथ में वेब सीरिज में काम भी किया है. साथ में शूटिंग करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर प्यार हो गया.  इन दोनों के बीच कितना प्यार था वो तो शादी से सामने आई तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. एक तस्वीर में आदित्य सात फेरे लेने के बाद अपनी बेटरहॉफ को बाहों में लेते दिख रहे हैं, जब पति आदित्य सील ने पत्नी अनुष्का को बाहों में लिया तो पहले तो वो शरमा गई. बाद में वो ठहाका लगाकर हंसने लगी. वाकई कहना गलत नहीं होगा कि इन लवबर्ड्स की शादी वाकई कमाल की थी. 


Aditya Seal-Anushka Rajan Wedding Photos: को-स्टार आदित्य सील की शादी में लहंगा-चोली पहने सज-धज कर पहुंची Krystle D'Souza, देखें ये खूबसूरत फोटोज


 


Aditya Seal-Anushka Rajan Wedding Photos: ढोल पर नाचते हुए दुल्हनिया लेने बारात लेकर निकले दूल्हे राजा आदित्य, देखें शादी की तस्वीरें