Yash Raj Films 100 Crores Project: प्रोडक्शन पावर हाउस यश राज फिल्म्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) चार हीरो स्टारर अपनी पहली ओटीटी परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा कि यशराज अपनी परियोजना के लिए 100 करोड़ खर्च करके अपने डिजिटल प्रोजेक्ट से  अच्छे कंटेट का प्रोडक्शन करना चाहते हैं. "वे भारत में सामग्री के लिए एक आदर्श बदलाव करना चाहते हैं और यह पहली परियोजना अव्यवस्था तोड़ने वाली परियोजनाएं बनाने के उनके विश्वास का प्रमाण होगी."


सूत्र ने आगे कहा कि यशराज ओटीटी पर बहुत बड़ी और धमाकेदार शुरुआत करना चाहते हैं. सूत्र ने साझा किया कि यशराज इस परियोजना को इस तरह से आगे बढ़ाना चाहते हैं कि यह देश में चर्चा का विषय बन जाए. 12 नवंबर को, यह घोषणा की गई थी कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की डिजिटल सामग्री बाजार को फिर से आकार देने की भव्य योजना बना रही है.


आपको बता दें कि यश राज के बैनर तले बनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बंटी और बबली 2 बताती है कि चोरों को भी अपने ब्रांड की चिंता होती है. चोर चोरी से जाते हैं मगर हेरा-फेरी से नहीं. आपने बंटी और बबली (2005) देखी थी तो 16 साल बाद आ रही आगे की कहानी में भी आपकी दिलचस्पी होगी. इतने बरसों में दुनिया बदल गई है. 



बंटी-बबली भी बदल गए हैं. लेकिन इनकी कहानी और इनके अंदाज-ए-बयां में कुछ नहीं बदला क्योंकि बॉलीवुड के कथित दिग्गजों के पास बदले वक्त की कहानियों का सूखा है. वे एसी कमरों और लग्जरी कारों में बैठे सिर्फ आस-पास की वह ठंडी दुनिया देख रहे हैं, जहां कहानियों में फफूंद लग गई है. बंटी और बबली की दोनों कहानियों को समानांतर रखेंगे तो पहली ही बेहतर मालूम पड़ेगी. उसमें रिपीट वैल्यू है.


ये भी पढ़ें:


Kapoor's Bahu: कपूर खानदान की बहू है ये हसीना, देवर के साथ पार्टी तो पति के साथ वैकेशन खूब करती हैं इंजॉय, करीना-करिश्मा है इनकी ननद