Jayant Chaudhary Statement on RLD-SP Alliance: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि दोनों दल इस महीने के अंत तक गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे और साथ आएंगे.

गठबंधन पर जयंत चौधरी का बयानयूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा के साथ गठबंधन पर बोलते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे." हालांकि, बता दें कि दोनों दलों के बीच गठबंधन लगभग-लगभग तय है लेकिन अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. सीट बंटवारे सहित कुछ मामलों पर विचार हो रहा है.

जयंत चौधरी के लिए इम्तिहान की घड़ीगौरतलब है कि जयंत चौधरी के लिए पार्टी अध्यक्ष के तौर यह पहला चुनाव है. उनके लिए कड़ा इम्तिहान होगा. हालांकि, प्रदेश में किसानों को जो वोट रालोद का परंपरागत वोट माना जाता रहा था, वह उसे फिर से अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, बीते कुछ सालों की राजनीति में रालोद एक कमजोर दल के तौर साबित हुई है, इस बार जयंत इसमें जान डालने की पूरी कोशिश में हैं.

किसान वोट को एकजुट करने की कोशिशजो जाट किसान वोट, किसान आंदोलन से पहले भाजपा के साथ जुड़ गया था, वह अब भाजपा से टूट गया है. जयंत चौधरी इस मोर्चे पर जाट किसानों के वोट को फिर से अपने साथ लाने की जुगत में हैं. अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो जाते हैं तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में रालोद का कद फिर से बढ़ेगा. अगर सपा के साथ रालोद का गठबंधन हो जाता है तो इससे सपा को भी फायदा मिलेगा.

गठबंधन को अखिलेश यादव भी तैयारसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यह कह चुके हैं उनकी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन तय है और उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान, सपा प्रवक्ता बोले- अभी तय नहीं

UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव