The Family Man की Priyamani की ऐसी है लव स्टोरी, शादी करने से पहले Mustafa Raj को किया था 5 साल तक डेट
एबीपी न्यूज़ | 05 Aug 2021 11:23 PM (IST)
Priyamani-Mustafa Love Story: प्रियामणि ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में काम करने के बाद सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक बन गईं हैं. वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था.
प्रियामणि
Priyamani-Mustafa Love Story: साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस में से एक प्रिया वासुदेव मणि प्रियामणि के नाम से जानी जाती हैं. उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों माना जाता है. फिल्म परुथिवीरण के लिए प्रियामणि को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. प्रियामणि को वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में काम करने के बाद सबसे अधिक लोकप्रियता मिला है. वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. एक्ट्रेस प्रियामणि कभी भी अपनी रियल लाइफ को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करती हैं.
आपको बता दें, एक्ट्रेस प्रियामणि ने पति मुस्तफा राज से लव मैरिज की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को पांच सालों तक डेट किया था. क्या आपको पता हैं दोनों की पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी. अगर नहीं तो चालिए हम आपको अपनी इस स्पेशल स्टोरी में बताते हैं कि दोनों कैसे मिले थे? प्रियामणि और मुस्तफा राज की पहली मुलाकात बैंगलोर में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी. उस समय प्रियामणि अपनी टीम को स्पोर्ट करने के लिए वहां पहुंची थीं. क्योंकि वो टूर्नामेंट में एक क्रिकेट टीम की ब्रांड एंबेसडर थीं. तो, मुस्तफा राज टूर्नामेंट के इवेंट मैनेजर थे.
फिर उसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात केरल में हुई थी. जहां प्रियामणि और मुस्तफा राज एक-दूसरे से थोड़ा कैजुअली मिले थे. फिर कब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया किसी को पता नहीं चला. दोनों ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया. मुस्तफा थोड़े फिल्मी अंदाज के हैं. उन्होंने डांस रियलिटी शो 'डी फॉर डांस' के ग्रैंड फिनाले में नेशनल टेलीविजन पर प्रियामणि को शादी के लिए प्रपोज कर डाला था. आपको बता दें, उस शो में प्रियामणि जज की भूमिका निभा रही थीं. दोनों साल 2016 में सगाई की थी फिर उसके बाद अगले साल यानी 2017 में 23 अगस्त को शादी कर ली थी.