बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2019 में फिल्म 'धड़क' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं अपने एक इंटरव्यू में जान्हवी ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान रह गया. 

एक इंटरव्यू में जब जान्हवी कपूर से पूछा गया कि 'अगर आपको दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ में से किसी एक के साथ अपना रूम शेयर करना पड़े तो आप दोनों में से किस एक्ट्रेस को चूज करेंगी'? इस सवाल का झटपट जवाब देते हुए जाह्नवी ने दीपिका पादुकोण का नाम दिया और कहा कि 'हम दोनों कमरे में एक साथ साउथ इंडियन म्यूजिक सुन सकते हैं, इसीलिए मैं दीपिका के साथ अपना कमरा शेयर करना चाहूंगी'.

वहीं बात करें जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो फिल्म 'गुड लक जैरी' में दिखाई देंगी इसके अलावा उनके पास करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'दोस्ताना 2' भी है जिसमें उनके साथ पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्क्रीन शेयर करने वाले थे. हालांकि, कार्तिक के इस फिल्म से अलग होने के बाद अभी तक उनकी जगह दूसरे हीरो का नाम सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः

Alia Bhatt से Deepika Padukone तक, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने Red Saree में लूटा फैंस का दिल