Popular Tv Actress Childhood Photo: बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) के फैंस को अगर उनकी एक झलक भी दिखाई दे जाए तो उनका दिन बेहद ही खूबसूरत हो जाता है. फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स की फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच एक टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) की एक बचपन की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर को देख उनके नाम का भी पता नहीं लगा पाएंगे. बता दें ये बच्ची आज के टाइम में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. साथ ही ये भी कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस बच्ची की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) से बिल्कुल भी कम नहीं है.


क्या आप सलवार सूट में दिख रही इस मासूम बच्ची को आप पहचान पाए? अगर नहीं पहचान पाए तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस (Tv Actress Most Popular Actress) जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) हैं. मालूम हो आज के समय में जन्नत जुबैर रहमानी टीवी (Tv Most Popular Actress Jannat Zubair Rahmani) की बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. इतना ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर उनकी शानदार फैन फॉलोइंग (Jannat Zubair Rahmani Instagram Followers) देखने को मिलती है. जन्नत के इंस्टाग्राम पर गौर करें तो 40 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani Popularity) की पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनके संग शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सोनू सूद (Sonu Sood) भी रील्स बना चुके हैं.




बता दें महज 8 साल की उम्र से ही जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani Age) ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. अब तक जन्नत (Jannat) को फुलवा (Phulwa), हार जीत (Haar Jeet), तू आशिकी (Tu Aashiqui), माट्टी की बन्नो (Matti Ki Banno), काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा (Kashi – Ab Na Rahe Tera Kagaz Kora) और भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप (Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap) जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुकी हैं. हालांकि जुबैर जन्नत ने तू आशिकी में पंक्ति शर्मा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली.


 






जन्नत जुबैर ( (Jannat Zubair Rahmani) ने कई इंटरव्यू में कहा है कि अब वो कुछ बड़ा करना चाहती हैं इसलिए छोटे पर्दे के प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दे रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो रील्स शेयर करती रहती हैं. टिक-टॉक पर जन्नत जुबैर की वीडियो को फैंस खूब पसंद किया करते थे.