अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) जल्द ही मां बनने जा रही हैं. काउंटडाउन लगभग शुरु हो गया है. ऐसे में वो घर पर हैं, अपना ध्यान रख रही हैं और अलग अलग तरीकों से अपना टाइम पास भी करती नज़र आती है. वहीं इस बार टाइम पास के लिए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर डॉगी इंसानों के सलून जाएंगे तो कैसे रिएक्ट करेंगे. 


क्या है वीडियो मेंं


इस इंस्टाग्राम स्टोरी में डॉगी के अलावा केवल अनुष्का का हाथ ही नज़र आ रहा है. और वो अपनी उंगलियां उसके बालों पर फिरा रही हैं. उन्होंने डॉगी के मुंह को भी पकड़ा हुआ है. लेकिन जैसे ही वो ये कर रही हैं तो डॉगी घबरा सा रहा है. इस वीडियो पर अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि अगर डॉगी इंसानों के सलून में जाएंगे तो ऐसे ही रिएक्ट करेंगे. 






हाल ही में अनुष्का ने अपने Pet के साथ तस्वीर भी शेयर की थी इस तस्वीर में वो ज़मीन पर लेटी हुई नज़र आ रही हैं साथ ही में उनका डॉगी भी है. इसके कैप्शन में भी उन्होंने खुद को और डॉगी को सीरियल चिलर्स कहा था. अनुष्का अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनके कैप्शन भी कमाल के होते हैं. 


जल्द देने वाली हैं बच्चे को जन्म


अनुष्का जनवरी के आखिर या फिर फरवरी के शुरुआती दिनों में नन्हें मेहमान का स्वागत करेंगी. इसे लेकर पिता बनने जा रहे विराट कोहली भी काफी उत्साहित हैं. अक्सर अनुष्का क्लिनिक के बार स्पॉट होती हैं. वहीं प्रेग्नेंसी पीरीयड में भी एक्ट्रेस ने अपनी फिजिक का पूरा ध्यान रखा है. उनका स्टाइल तो देखने लायक है ही साथ ही उन्होंने अपना वज़न भी बिल्कुल नहीं बढ़ने दिया है जिससे वो पहले की ही तरह फिट एंड फाइन नज़र आ रही हैं. और इसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हो रही हैं. अनुष्का अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स भी लगभग पूरे कर चुकी हैं. हाल ही में वो एक ऐड शूट के दौरान नज़र आई थी. 


ये भी पढ़ें ः भांजे आहिल ने छीना मामा Salman Khan के मुंह से निवाला! किया ऐसा मज़ाक, वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप