कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले विजय राज(Vijay Raaz) इन दिनों मुश्किलों में हैं. हाल ही में शेरनी के सेट पर एक कलीग से छेड़छाड़ का आरोप उन पर लगा है जिसके बाद उन्हें अरेस्ट भी किया गया. वहीं ये सब होने के बाद उन्हें फिल्म से भी हाथ धोना पड़ा और अब उनका करियर दांव पर है. जिस पर अब वो खुलकर सामने आए और सभी आरोपों पर अपनी बात रखी है. 


हर तरह की जांच के लिए हूं तैयार - विजय राज


विजय राज ने बॉम्बे टाइम्स को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होने कहा - ‘वीमन सेफ्टी आज सबसे अहम है. मेरी अपनी 21 साल की बेटी है इसलिए मैं हालात की गंभीरता जानता हूं. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह हालात खतरनाक हैं. मैंने इंडस्ट्री को 23 साल दिए हैं. करियर बनाने बहुत मेहनत की है. तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाया है. क्या कोई भी किसी के कॅरियर को नुकसान पहुंचा सकता है? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैंने शोषण किया.’


रोज़ी रोटी पर पड़ा असर पर मैं विक्टिम नहीं - विजय


उन्होंने आगे कहा - ‘सब दूसरे पक्ष की बात जाने बिना ही नतीजे निकाल लेते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि केस का फैसला क्या होता है. लेकिन तब तक आपके ऊपर एक ठप्पा लग जाता है. जांच से पहले ही मुझे आरोपी बना दिया गया। मेरी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा है तो क्या मैं विक्टिम नहीं हूं? दिल्ली में रहने वाले मेरे बूढ़े पिता और मेरी बेटी दोनों ने सोसायटी को कैसे फेस किया होगा. ये कोई नहीं सोचता.’


क्या है आरोप?


विजय राज पर आरोप है कि एक शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर मौजूद एक लड़की को अटेंशन पाने के लिए जबरदस्ती पकड़ा. ये सब 'शेरनी' की शूटिंग के दौरान घटा. इस फिल्म में विद्या बालन भी काम कर रही हैं. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद विजयराज को 2 नवंबर को गिरफ्तार भी कर लिया गया. लेकिन अगले दिन उन्हें जमानत भी मिल गई. वहीं बाद में राज मेल मिला कि अस्थाई रूप से उन्हें फिल्म से सस्पेंड कर दिया गया है.