मुंबई: एक उम्दा फिल्म व टेलीविजन एक्टर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले कुमुद मिश्रा भी अब कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गये है. इस वक्त उन्हें मध्य प्रदेश के रिवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रीवा के एक निजी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से उनका इलाज चल रहा है. खबर है कि पहले उनकी  मां को कोरोना के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था मगर अपनी मां की देखभाल के दौरान वो खुद भी कोरोना की चपेट में आ गये. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कुमुद मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है.


मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं- कुमुद मिश्रा


एबीपी न्यूज़ ने इस संबंध में और जानकारी पाने के लिए सीधे कुमुद मिश्रा को फोन किया तो उन्होंने बस इतना कहा, "मेरी तबीयत ठीक नहीं है और फिलहाल मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं." ये कहकर कुमुद मिश्रा ने फोन काट दिया. उल्लेखनीय है कि कुमुद मिश्रा ने फिल्मों से पहले अपनी पहचान एक बेहतरीन टेलीविजन एक्टर के तौर पर बनाई. 1995 में डीडी पर आनेवाले सीरियल 'स्वाभिमान' में एक ट्रेड यूनियन के लीडर के तौर पर उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. बाद में उन्होंने कई लोकप्रिय सीरियल्स में विभिन्न तरह के किरदार निभाये.


वेब सीरीज 'तांडव' में एक केंद्रीय मंत्री के रोल में नजर आए थे- कुमुद मिश्रा


कुमुद मिश्रा ने 'रॉकस्टार', रिवॉल्वर रानी', 'जॉली एलएलबी 2', 'रांझणा', 'बदलापुर', 'एयरलिफ्ट', 'थप्पड़', एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'सुल्तान', 'रुस्तम', 'टाइगर जिंदा है', 'आर्टिकल 15', 'थप्पड़' जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में काम कर अपनी अलग छाप छोड़ी. कुमद मिश्रा हाल ही में अमेजॉन प्राइम की विवादों में रही वेब सीरीज 'तांडव' में एक केंद्रीय मंत्री के रोल में नजर आए थे. वे जल्द ही 'मिशन मजनूं' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.