बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिल्मी पर्दे पर यह सितारे बड़े ही क्यूट नजर आते हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब ऐसे ही एक स्टार की झलक सामने आई है, जिसे देख लोग पहचान नहीं पा रहे हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर एक स्टार के बचपन की है, जिसे शेयर कर इन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है. पहले यह जान लीजिए की तस्वीर में दिख रहा बच्चा बॉलीवुड का बड़ा स्टार है. इस एक्टर के अगर आप बहुत बड़े फैन होंगे तो तस्वीर में दिख रही बच्चे की मुस्कुराहट से जरूर समझ गए होंगे कि यह कौन हैं, क्योंकि बड़े होने के बाद भी एक्टर के चेहरे पर यह मुस्कुराहट कायम है.


फर्क सिर्फ इतना है कि तस्वीर में क्यूट दिखने वाला बच्चा बड़े होने के बाद बेहद हैंडसम दिखता है. चलिए एक आखिरी इशारा इस एक्टर को पहचानने के लिए.. इस एक्टर ने बॉलीवुड में कंटेंट बेस्ड फिल्मों का चलन शुरू किया है. अब तो जाहिर है आप इन्हें पहचान गए होंगे और अगर नहीं, तो हम बता देते हैं आपको कि यह कोई और नहीं बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग स दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना हैं. आयुष्मान खुराना भारतीय टेलीविजन एंकर होने के साथ- साथ फिल्म अभिनेता और सिंगर भी हैं. एक्टिंग के अलावा भारतीय टेलीविजन में उन्होंने एंकरिंग भी किया है. वह टीवी हो या फिल्म हर जगह लोकप्रिय हैं. 






2012 में किया डेब्यू
आयुष्मान के करियर की शुरूआत एमटीवी के मशहूर शो 'रोडीज 2' से हुई थी, जिसके वह विनर रहे. वह बतौर रेडियो जॉकी से लेकर वीडियो जॉकी काम कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने शूजीत सरकार की फिल्म 'विकी डोनर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की. फिल्म हिट रही और इसके लिए आयुष्मान को अवॉर्ड भी मिला.


यह भी पढ़ें- पति गौतम संग हॉलीडे पर हैं काजल अग्रवाल, प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करते हुए दिखाया अपना कूल अंदाज


'मेरी लाइफ में जो ठप्पा लगा है उसे आजतक सह रही हूं, तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी'