कुल 12 फिल्मों में की एक्टिंग, 7 सालों से सिल्वर स्क्रीन से हैं दूर, जानें आजकल क्या करते हैं मोहब्बतें फेम Uday Chopra
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2021 07:57 PM (IST)
यूं तो उदय चोपड़ा(Uday Chopra) ने 1991 में आई लम्हें फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. लेकिन उन्होंने एक्टिंग में हाथ आज़माया साल 2000 में आई मोहब्बतें से. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे थे
source - social media
बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा(Uday Chopra) ने मोहब्बतें(Mohabbatein) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो कई बिग बैनर की फिल्मों में नज़र आए लेकिन उनका करियर उस शानदार लेवल तक न पहुंच सका जहां हर अभिनेता पहुंचना जाता है. वहीं फिल्मों बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करने से पहले वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने दिल तो पागल है और दिलवाले दुल्हनिया जैसी हिट फिल्में असिस्ट की थीं. source- instagram मोहब्बतें से की एक्टिंग में करियर की शुरुआतयूं तो उदय चोपड़ाUday Chopra) ने 1991 में आई लम्हें फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. लेकिन उन्होंने एक्टिंग में हाथ आज़माया साल 2000 में आई मोहब्बतें से. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan), शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) जैसे सितारे थे तो वहीं जिम्मी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी, प्रीति झांगियानी भी फिल्म में नज़र आई थीं. ये फिल्म हिट रही थी. और इसके बाद उदय चोपड़ा ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया.कुल 12 फिल्मों तक सीमित रहा करियरमोहब्बतें के बाद उदय चोपड़ा ने मेरे यार की शादी है, मुझसे दोस्ती करोगे, सुपारी, कल हो ना हो, चरस, धूम, हम तुम, नील एंड निकी, धूम 2, दिल बोले हडिप्पा, प्यार इम्पॉसिबल और धूम 3 जैसी बड़े बैनर की 12 फिल्में कीं. लेकिन इनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल ही अदा किया. धूम 3 साल 2013 में रिलीज़ हुई उनकी आखिरी फिल्म थी जिसमें वो बतौर एक्टर नज़र आए थे. इसके बाद से ही वो सिल्वर स्क्रीन से नदारद हैं, प्रोड्यूसर बन चुके हैं उदय चोपड़ाचूंकि 7 सालों से किसी फिल्म में उदय चोपड़ा नज़र नहीं आए हैं तो आप सोच रहे होंगे कि भला आजकल वो क्या कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि अब उदय चोपड़ा प्रोड्यूसर बन चुके हैं. 2014 में उन्होंने दो फिल्में प्रोड्यूस की थीं Grace of Monaco और The Longest Week. इसके अलावा वो मां पामेला चोपड़ा और भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर यशराज फिल्म्स के सीईओ का पद संभाले हुए हैं. ये भी पढ़ें ः पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh ने दिया खुद के भारतीय होने का सबूत, टैक्सपेयर सर्टिफिकेट ट्विटर पर शेयर कर सुनाई खरी खरी