फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर पापोन ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत भले ही थोड़ी लेट की हो,  लेकिन अपने पहले ही गाने से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी, वो अलग बात है कि उस गाने के बाद पापोन को 3 साल तक बॉलीवुड से कोई ऑफर नहीं मिला था जिसके बाद पॉपोन को लगा था कि उनकी आवाज़ शायद किसी को पसंद नहीं आई. लेकिन इसके बाद भी सिंगर ने हिम्मत नहीं हारी और चुपचाप ईमानदारी से अपना काम करते रहे.


हाल ही में पॉपोन ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शिरकत की और इस पूरे किस्से पर रौशनी डाली. सिंगर ने बताया, 'जब आदमी फेमस हो जाता है तो लोगों को लगता है कि ये तो बहुत लकी है, लेकिन इसके पीछे कितनी मेहनत और कितने घंटे की तपस्या लगती है ये किसी को नहीं पता होता.' आगे सिंगर ने कहा, 'मेरा पहला गाना एक छोटी सी फिल्म 'लैट्स एंजॉय' का था. उसके बाद मुझे 'जिए क्यों' मिला था. इस गाने के लिए प्रीतम दा और रोहन सिप्पी का धन्यवाद करना चाहूंगा, क्योंकि मैं जब इस इंडस्ट्री में आया था तब बड़े-बड़े हाई गाने होते थे और मेरी आवाज़ लो है'.

'इस गाने के बाद मुझे तीन साल तक कोई गाना नहीं मिला था, मुझे समझ नहीं आया की खराब लगा या अच्छा. मुझे लगा कि शायद मेरी आवाज़ में बॉलीवुड वाली बात नहीं है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि मेरा कोई बॉलीवुड ड्रीम नहीं था. मुझे तो गाना ही नहीं गाना था, मैंने सोचा कुछ नहीं हो रहा तो चलो गाना ही गा लूं. फिर मैंने गाना शुरू किया तो कई दिनों तक गाना नहीं आया, लेकिन मैंने सोचा ठीक है हम अपना काम करते रहते हैं. असम में मैं जब भी गाता था तो ये कहा जाता था कि हां उसका बेटा है तो गाएगा ही लेकिन मैं दिल्ली का शुक्रगुजार हूं कि यहां लोगों ने मेरी आवाज़ को पसंद किया और मैंने यहां बैंड के साथ भी काम किया.' 


ABP Ideas of India: सिंगर नहीं बनना चाहते थे पापोन, इस वजह से घर छोड़कर चले गए थे दिल्ली

ABP Ideas of India: करण जौहर ने ट्रोलिंग पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'उनका कर्मा उन्हें देख लेगा'