Bob Biswas: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास के लिए काफी तारीफे मिल रही हैं. एक्टर को फिल्म के ट्रेलर में चबी गाल और पेट के साथ देखा गया था. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे वो लॉकडाउन के चलते इस भारी वजन के साथ फंस गए थे, जब शूटिंग भी अटक गई थी. 


एक्टर ने माना कि बंगाली मिठाई खा खाकर वेट बढ़ाना वाकई फन था लेकिन उसे लॉकडाउन तक मेंटेन करना एक टास्क था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया, ''मेरा मतलब है कि कोलकाता जैसे शहर में ठंड के टाइम रहना मतलब गुड़ संदेश और मजेदार डिशेज खाने को मिलना फन था. ऐसे वेट बढ़ाना आसान था, लेकिन मेंटली मैं तब परेशान हो गया जब शूटिंग 80 परसेंट कम्प्लीट हो चुकी थी और लॉकडाउन के चलते हमें वो वहीं रोकना पड़ा. बस 10-15 दिन का काम बचा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते मुझे पूरे टाइम इसी बढ़े हुए वजन के साथ रहना पड़ा, जो मुश्किल था.''




एक्टर ने निर्देशक दीया घोष और उनके पिता सुजॉय घोष के कहने पर प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने वजन बढ़ाना सही समझा, उनका कहना था कि जब आपका वाकई वेट बढ़ता है तो आपका बॉडी लैंग्वेज नैचुरली बदल जाता है. इसीलिए मुझे वजह बढ़ाना पड़ा.




बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में हुई है. इस क्राइम ड्रामा में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी. एक तरफ उनकी लव स्टोरी है, दूसरी तरफ वो भाड़े का कातिल है. बता दें शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नवंबर 2019 में ऐलान किया था कि दीया घोष अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा के साथ फिल्म बॉब बिस्वास को डायरेक्ट करेंगी. ये फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर 'कहानी' के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है. 
Maa Sherawali Song: सत्यमेव जयते 2 का एक और गाना रिलीज, कैसा लगा एक्ट्रेस Divya Khosla Kumar का ये दैवीय अवतार ?


SRK Struggling Days: किंग खान बनने से पहले कुछ भी नहीं था Shah Rukh Khan के पास, खाली जेब मुंबई पहुंचे SRK की इस परिवार ने की थी मदद