Aayush Sharma-Salman Khan Bonding: Aayush Sharma बोले- ‘लोग सोचते हैं कि मेरे पास जो कुछ भी है वो Salman Khan का दिया हुआ है, लेकिन मेरे पास भी पैसे हैं’
ABP Live | 03 Dec 2021 08:49 AM (IST)
Aayush Sharma Salman Khan Relationship: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने कहा है कि लोग उनके बारे में यह सोचते हैं कि उनके पास जो कुछ भी है वो सलमान खान का दिया हुआ है.
सलमान खान, आयुष शर्मा
Aayush Sharma Movie: सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) हाल ही में फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) में नजर आए थे. यह पहली बार था जब सलमान और आयुष एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आए हों. फिल्म 'अंतिम' को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते आयुष एक बार फिर चर्चाओं में हैं. आयुष ने इस इंटरव्यू में कहा है कि लोग उनके बारे में यह सोचते हैं कि उनके पास जो कुछ भी है वो सलमान खान का दिया हुआ है. एक्टर की मानें तो उनके पास भी पैसे हैं और वे यूं ही खाली हाथ नहीं हैं.
इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने कहा है, ‘दुर्भागय से मेरी लाइफ में ऐसा कुछ है कि आप कोई भी छोटा सा काम करने जाओ..जैसे आप कोई कार खरीदो तो लोग कहने लगते हैं...अच्छा ये तुम्हें सलमान से मिली होगी. आप कुछ भी करें लोगों को लगता है कि वो सलमान की वजह से है, मैं यहां यूं ही खाली हाथ नहीं घूम रहा.’ आयुष शर्मा आगे कहते हैं, ‘लेकिन फिर मैं ये सोचता हूं कि चलो ठीक है...मुझे आलोचना और निगेटिविटी पसंद है. जब मुझे कोई ट्रोल करता है तो अच्छा लगता है क्योंकि मुझे अंदर से यह आवाज आती है कि मैं उस व्यक्ति को गलत साबित करूं’. एक्टर के अनुसार वो अपनी आलोचना को सकारात्मक रूप में ही लेते हैं.
आयुष ने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि ‘सच्ची आलोचना’ उन्हें सुधार करने का मौका देती है और वे सही और सच्ची आलोचना और जबरदस्ती में की गई आलोचना के बीच का फर्क जानते हैं.
Aayush Sharma-Salman Khan Bonding: Aayush Sharma बोले- ‘लोग सोचते हैं कि मेरे पास जो कुछ भी है वो Salman Khan का दिया हुआ है, लेकिन मेरे पास भी पैसे हैं’