Aamir Khan-Kiran Rao new pictures: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इसी महीने 3 जुलाई को अपनी दूसरी वाइफ किरण राव (Kiran Rao) को तलाक देने के चलते सुर्ख़ियों में आए थे. आमिर और किरण एक बार फिर चर्चाओं में हैं. मामला, फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) से जुड़ा हुआ है जिसकी शूटिंग के सिलसिले में आमिर और किरण इन दिनों पूरी यूनिट के साथ जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा होने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसके बाद हुए फोटो शूट में आमिर और किरण ने एक साथ पोज़ दिए हैं. 







 
आपको बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. वहीं, किरण राव इस फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं. आमिर खान और किरण राव की तस्वीरों के साथ ही कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक में आमिर खान यूनिट के ही एक सदस्य को केक खिलाते नज़र आ रहे हैं. वहीं, कुछ फ़ोटोज़ में आमिर खान अन्य लोगों के साथ पोज़ देते भी नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले आमिर खान और किरण राव के टेबल टेनिस खेलते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. आमिर और किरण के बेटे आज़ाद भी शूटिंग के दौरान अपने पेरेंट्स के साथ मौजूद हैं.







 
आपको बता दें कि इसी महीने 3 जुलाई को आमिर और किरण राव ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था. बता दें कि शादी के 15 साल बाद किरण राव और  एक्टर आमिर खान के बीच तलाक हुआ है. इससे पहले, आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी जो 16 साल चली थी.


ये भी पढ़ें:   


Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हवा


पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!