26 मार्च को रिलीज़ होने जा रही कोई जाने ना फिल्म(Koi Jaane Na) में आमिर खान(Aamir Khan) कैमियो करने जा रहे हैं जिसकी झलक हाल ही में टीज़र रिलीज के साथ दिखाई गई है. हर फन मौला गाने( Har Funn Maula Song) का टीज़र रिलीज़ किया गया है और इस वीडियो में आमिर खान काफी समय के बाद काफी कूल लुक में नज़र आ रहे हैं. हालांकि गाना फिलहाल रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन उससे पहले रिलीज हुए टीज़र में आमिर एली अवराम संग खूब धूम मचाते नज़र आ रहे हैं.


क्लब में किसी का इंतज़ार करते दिखे आमिर खान


जो टीज़र रिलीज़ किया गया है उसमें आमिर खान क्लब में बैठकर किसी का इंतज़ार करते दिखाई दे रहे हैं तो तभी एली अवराम आती हैं और उनका लुक भी ज़बरदस्त है वहीं आमिर खान के लुक की बात करें तो वो काफी समय के बाद ऐसे कूल अंदाज़ में नज़र आए हैं. खास बात ये है कि आमिर इस गाने में काफी फिट भी लग रहे हैं. और मिस्टर परफेक्शनिस्ट का ये अंदाज काफी पसंद भी किया जा रहा है. 





इस गाने को म्यूज़िक दिया है तनिष्क बागची ने जब अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखे हैं. 


26 मार्च को रिलीज़ होगी फिल्म 


ये गाना फिल्म कोई जाने ना का है जो आगामी 26 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. वहीं गाना 10 मार्च को रिलीज होगा लेकिन उससे पहली छोटी ही सही गाने की एक झलक दिखाई गई है. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो रंग दे बसंती फेम कुणाल कपूर फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं तो वहीं उनके अपोज़िट अमायरा दस्तूर नज़र आएंगी. 


लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगे आमिर खान 


वहीं आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाले हैं जो हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म को हॉलीवुड में काफी सराहा गया था. वहीं अब इसी कहानी को लेकर बॉलीवुड में आमिर खान धमाका करने वाले हैं जिसमें करीना कपूर उनके अपोज़िट होंगी. 


ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma ने क्यों कहा था Ranbir Kapoor को लड़कों का सोनम कपूर, वजह है बेहद दिलचस्प