Antim: The Final Truth: सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बहुचर्चित फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच फिल्म से जुड़ा एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूट्यूब चैनल ‘सलमान खान फिल्म्स’ पर शेयर किया गया है और वीडियो में आयुष शर्मा के गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया गया है. इस प्रमोशनल वीडियो में एक जगह सलमान खान भी अपने बहनोई की तारीफ करते नज़र आते हैं. 




वीडियो में सलमान खान को कहते सुना जा सकता है कि, ‘मैं आयुष का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर शॉक्ड रह गया था. फिल्म ‘लवयात्री’ से लेकर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के बीच आयुष ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उसने फिल्म के लिए ज़बरदस्त मेहनत की है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक आयुष के काम को पसंद करेंगे’. वहीं फिल्म की एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी इस प्रमोशनल वीडियो में आयुष की तारीफ करती नज़र आ रही हैं. 
 
महिमा कहती हैं कि ‘राहुल्या’ नाम के गैंगस्टर बने आयुष ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोगों को अपने परफॉरमेंस से चौंका दिया था. आपको बता दें कि इस वीडियो में आयुष शर्मा की एक्टिंग के अलग-अलग शेड्स साथ ही उनके गजब की टोंड बॉडी दिखाई दे रही है. फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में सलमान खान ने जहां एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभाई है वहीं आयुष एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. 




 
इससे पहले फिल्म ‘अंतिम’ के रोमांटिक सीन्स पर भी आयुष ने खुलकर बात करते हुए बताया था कि वे महिमा के साथ रोमांटिक सीन को शूट करते समय बेहद असहज हो गए थे. आयुष की मानें तो रोमांटिक सीन शूट करते समय उन्हें अपनी वाइफ अर्पिता खान और दोनों बच्चों को लेकर यही ख्याल आया कि वो जब यह देखेंगे तो ना जानें क्या सोचेंगे.


Antim: The Final Truth में रोमांटिक सीन्स शूट करने के दौरान बेहद असहज हो गए थे Aayush Sharma, आ रहा था बीवी का ख्याल


Antim से डेब्यू करने वाली Mahima Makwana का खुलासा, परिवार का खर्चा चलाती थीं एक्ट्रेस, 10 साल की उम्र से शुरू किया था काम