Aayush Sharma in Antim: The Final Truth: सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले आयुष शर्मा का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने फिल्म में उनके और एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) के ऊपर फिल्माए गए रोमांटिक सीन्स पर खुलकर बात की है. आयुष शर्मा ने बताया है कि महिमा के साथ रोमांटिक सीन शूट करते समय वे बेहद अनकम्फ़र्टेबल थे और उनके मन में कई ख्याल आ रहे थे.
Antim: The Final Truth में रोमांटिक सीन्स शूट करने के दौरान बेहद असहज हो गए थे Aayush Sharma, आ रहा था बीवी का ख्याल
abp news | 13 Nov 2021 08:22 PM (IST)
आयुष शर्मा ने बताया है कि महिमा के साथ रोमांटिक सीन शूट करते समय वे बेहद अनकम्फ़र्टेबल थे और उनके मन में कई ख्याल आ रहे थे.
आयुष शर्मा, महिमा मकवाना
Published at: 13 Nov 2021 08:22 PM (IST)