शशि कपूर हिंदी सिनेमा के वो एक्टर रहे हैं,जिन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. उनकी फिल्में और गाने आज भी फैन्स की जुबान पर रहते हैं. शशि का जन्म 18 मार्च साल 1938 में बॉलीवुड के सबसे फेमस खानदान कपूर खानदान में हुआ था. उनके पिता पृथ्वीराज कपूर खुद फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता रहे हैं. यहीं वजह है कि शशि के खून में ही एक्टिंग थी. शशि के साथ उनके दोनों भाई भी एक्टर ही रहे हैं. जिनका नाम शम्मी कपूर और राजकपूर है.


फिल्मों से पहले शशि कपूर मे थिएटर में की थी एक्टिंग


बता दें कि शशि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1944 में अपने के ही पृथ्वी थिएटर से की थी. फिल्मों से पहले उन्होंने 'शकुंतला' नाम के एक नाटक में रोल निभाया था. वहीं फिल्मों में पहले वो एक बाल कलाकार के रूप में आए थे. फिर धीरे-धीरे उनके एक्टिंग करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की वो बॉलीवुड के महान कलाकार के रूप में पहचाने जाने लगे. शशि कपूर ने अपनी फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें 'सत्यम शिवम सुन्दरम', 'जब-जब फूल खिले', 'दीवार', 'सुहाग', 'दो और दो पांच', 'शान', 'नमक हलाल', 'सिलसिला' और 'मुकद्दर का सिकंदर'  जैसी फिल्में शामिल है.


हिंदी के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्म भी कर चुके थे शशि


बहुत कम लोग जानते हैं कि शशि ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ विदेशी फिल्मों में भी कई बार काम किया है. और उस दौर में बहुत कम ऐसे एक्टर्स थे जिन्हें ये मौका मिलता था. शशि ने विदेश में ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया है. अपने करियर में उन्होंने करीब 10 हॉलीवुड फिल्में की थी. इसके लिए उन्हें पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया था. साथ ही हिंदी सिनेमा में उनके दिए योगदान के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी दिया जा चुका है. वो नेशनल अवार्ड भी ले चुके हैं.


5 साल बड़ी जेनिफर से शशि ने की थी शादी


फिल्मों के साथ-साथ शशि कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वो दौर शशि की जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर था.जब वो अपनी प्यार को मिले थे. शशि जब अपने पिता के थिएटर में काम करते थे, तभी उन्हें गोदफ्रे कैंडल के थिएटर ग्रुप 'शेक्सपियेराना' में काम करने का मौका मिला. इसी दौरान उनकी मुलाकात गोदफ्रे की बेटी जेनिफर से ही हुई.दोनों ने एक साथ कई नाटकों में काम किया. कई सारा वक्त एक साथ गुजारने के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर जल्द ही दोनों ने शादी कर ली. जेनिफर शशि से उम्र में 5 साल बड़ी थी. शादी के कुछ साल बाद ही जेनिफर की साल 1984 में अचानक मौत हो गई. जिसके बाद शशि कपूर बिल्कुल टूट गए. दोनों की तीन बच्चें भी है. जिनके नाम कुणाल, करण और संजना है.


अमिताभ के साथ कई फिल्मों में बनाई थी जोड़ी


शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उस दौर में बहुत फेमस थी.दोनों ने एक साथ कई फिल्में की. जिनमें 'दीवार', 'नमक हलाल', 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'सुहाग', 'त्रिशूल', 'दो और दो पांच', 'शान', 'काला पत्थर' जैसी फिल्म शामिल है. बता दें कि बॉलीवुड के इस शानदार कलाकार ने 4 दिसंबर 2017 को दुनिया को अलिवदा कह दिया.


ये भी पढे़ं-


Chehre Trailer: ट्रेलर रिलीज के साथ ही सस्पेंस खत्म, 'चेहरे' फिल्म में नज़र आएंगी Rhea Chakraborty


मनोज बाजपेयी ने लोगों से की कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील, बोले- किसी और की वजह से मुझे हुआ कोरोना