BSEB Bihar Board Inter Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड {BSEB} के 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन कार्य करीब -करीब  पूरा हो चुका है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने गत वर्ष कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद इंटरमीडिएट परीक्षा  के रिजल्ट देश के सभी राज्य बोर्डों के पहले जारी कर दिया था. इस बार भी उम्मीद है कि वह जल्द ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 2020 -21 जारी कर देगा.


विदित है कि बिहार बोर्ड ने इस साल भी सभी राज्यों के बोर्ड में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन किया और सबसे पहले यह नतीजे जारी करने की तैयारी में भी है.  उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होली के पहले जारी कर दिया जाए.




उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन 5 मार्च 2021 से शुरू किया गया था. इसे 15 मार्च 2021 तक समाप्त होना था, परन्तु बीच में दो दिन के लिए यह मूल्यांकन कार्य रोक दिया गया था. जिससे कई केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य में दो दिन का अतिरिक्त समय लगा. फिलहाल कुछ केन्द्रों पर अंग्रेजी और हिंदी विषयों के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है उम्मीद है कि 19-20 मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाए.


इसके बावजूद बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़, यदि सबकुछ ठीक रहा तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट होली से पहले जारी कर दिया जाएगा. यदि थोड़ी बहुत देरी भी हुई तो बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में अवश्य घोषित किया सकता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI