फिरोज खान (Firoz Khan) की फिल्म कुर्बानी (Qurbani Movie), जिसका हिट गाना था 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए', जो जीनत अमान (Zeenat Aman) पर फिल्माया गया था. ये गाना उस वक्त जबरदस्त हिट हुआ था और उस दौर में पब, डिस्को में जमकर बजाया जाता था. इसके अलावा ये गाना उस वक्त ऑर्केस्ट्रा की शान बन गया था. वहीं आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को गानी वालीं केवल 15 साल की पाकिस्तानी पॉप सिंगर थीं जिनका नाम था नाजिया हसन (Nazia Hassan). 


इस गाने के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड



source - social media

इस गाने की पॉपुलैरिटी के बारे में इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए नाजिया हसन को बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. अब बात ये कि आखिर नाजिया को बॉलीवुड में ये गाना गाने का मौका मिला कैसे? दरअसल, इसका श्रेय भी फिरोज खान को ही जाता है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन में फिरोज खान की पहली बार मुलाकात नाजिया से हुई थी, तब वो उनका गाना सुनकर उनके फैन बन गए थे. जिसके बाद ही उन्होंने कुर्बानी का ये गाना नाजिया को ऑफर किया और नाजिया ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया.


15 साल की उम्र में गाया ये हिट गाना



source - social media

जब नाजिया ने ये हिट गाना गाया उस वक्त पॉप सिंगर की उम्र महज 15 साल ही थी. लेकिन इतनी कम उम्र में इस तरह का गाना गाकर उन्होंने वाकई तारीफ के काबिल काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग का ऑफर भी मिला था लेकिन चूंकि नाजिया को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसीलिए उन्होंने फिल्मों में काम करने का ऑफर स्वीकार नहीं किया. फिलहाल नाजिया इस दुनिया में नहीं हैं. 35 साल की उम्र में ही नाजिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.


ये भी पढ़ेंः Saif-Amrita के तलाक पर क्या सोचती हैं बेटी Sara Ali Khan, खुद कही थी ये बात