उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता बनाते दिख रही है. वहीं, एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, "पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है." 


जंयत चौधरी ने कहा, "जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है." जंयत ने आगे कहा, "पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है जिससे मैं सहमत नहीं हूं. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं." 






जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, "10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी." उन्होंने आगे कहा कि, "यूपी में डर का माहौल है. अगर किसी ने हमे (एसपी-सपा) के गठबंधन को वोट दिया है तो वो डर के मारे बीजेपी को देने की बात कह देते हैं." उन्होंने कहा कि, "हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है. लोग बदलाव चाहते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी."


यह भी पढ़ें.


उत्तराखंड में BJP बहुमत से दूर, अपनी बदौलत सरकार बनाने की स्थिति में नहीं कांग्रेस, जानें क्या कहता है Exit Poll


पंजाब में फिर सत्ता दोहराएगी इतिहास या बदलाव का होगा दौर शुरू? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार