Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: BJP ने TMC पर लगाया पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे नेता, जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली

WB Panchayat Election Results 2023 Live: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत हुई है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

ABP Live Last Updated: 12 Jul 2023 04:19 PM
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: मतगणना केंद्र के बाहर हुई झड़प में तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर हुई झड़प में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के दो समर्थकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साथ हीं इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बुधवार (12 जुलाई) को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार (11 जुलाई) को सुबह से मतगणना जारी है.

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: किस पार्टी को अबतक कितनी सीटें, जानिए

ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं


ग्राम पंचायत (3317)


TMC - 2626
BJP -212
LF -41
INC - 15
ISF -8
OTH - 324


पंचायत समिति (341)


TMC - 264
BJP -8
LF -3
INC - 
ISF -
OTH - 9


जिला परिषद (20)


TMC - 20
BJP -
LF -
INC - 
ISF -
OTH -

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: "ममता को वोट नहीं" का अभियान "अब वोट फॉर ममता" में बदल गया

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देने के लिए ग्रामीण पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि "ममता को वोट नहीं" का अभियान "अब वोट फॉर ममता" में बदल गया है. 

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: पंचायत चुनाव में लेटेस्ट सीटों का आंकड़ा देख लीजिए

पंचायत चुनाव में अब भी काउंटिंग जारी है. इस बीच लेटेस्ट सीटों का आंकड़ा देख लीजिए


ग्राम पंचायत (3317)


TMC - 2621
BJP -216
LF -42
INC - 17
ISF -8
OTH - 324


पंचायत समिति (341)


TMC - 240
BJP -8
LF -1
INC - 
ISF -
OTH - 9


जिला परिषद (20)


TMC - 20
BJP -
LF -
INC - 
ISF -
OTH -

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू धरने पर बैठे

तृणमूल पर मतगणना केंद्रों पर धांधली का आरोप बीजेपी ने लगाया है. बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू मालदार के हबीबपुर में मतगणना केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: कौन सी पार्टी ने जीती कितनी ग्राम पंचायत की सीटें

अब तक तृणमूल के पास 2562 ग्राम पंचायत, बीजेपी के पास 212 ग्राम पंचायत, लेफ्ट के पास 42 ग्राम पंचायत, कांग्रेस के पास 17 ग्राम पंचायत और आईएसएफ के पास 8 ग्राम पंचायत की सीट आई हैं.

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी कितनी सीटों पर जीती

बंगाल पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब तक एआईएमआईएम ने दो सीटें जीती हैं. ये सीटें मुर्शिदाबाद और मालदा हैं.

Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: उत्तर बंगाल में मजबूत होती जा रही बीजेपी को झटका

उत्तर बंगाल में मजबूत होती जा रही बीजेपी को पंचायत चुनाव में झटका लगा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि पंचायत चुनाव में उसे झटका लगा है. कुछ स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पार्टी उत्तरी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Bengal Panchayat Result 2023: टीएमसी ने 118 पंचायत समिति सीटें जीतीं

शाम 7.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने 118 पंचायत समिति सीटें जीतीं, जबकि 782 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सीपीआई (एम) ने एक सीट जीती है और 27 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. 9,728 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव हुए. टीएमसी ने अब तक घोषित सभी 18 जिला परिषद नतीजों में भी जीत हासिल की है और 64 अन्य पर आगे चल रही है, जबकि सीपीआई (एम) ने दो सीटें जीती हैं. कुल मिलाकर, 928 जिला परिषद सीटें हैं.

Bengal Panchayat Result 2023: टीएमसी की बंपर जीत

शाम 7.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने 18,606 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8,180 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 4,482 सीटें जीत चुकी है और 2,419 सीटों पर आगे चल रही है. वाम मोर्चे ने 1,502 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1,073 सीटें जीतीं और 693 पर आगे चल रही है. अन्य पार्टियों ने 476 सीटें जीतीं और 208 सीटों पर आगे चल रही हैं.

Bengal Panchayat Result 2023: हिंसा के लिए राज्यपाल जिम्मेदार- टीएमसी नेता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बयान पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि राज्यपाल के पास राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी की नियुक्ति के अलावा कोई शक्ति नहीं है. राज्य में जो भी हिंसा हो रही है उसके लिए राज्यपाल जिम्मेदार हैं. बंगाल के लोग उनसे नफरत करते हैं. जितनी जल्दी हो सके उन्हें दिल्ली लौट जाना चाहिए.

Bengal Panchayat Result 2023: केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने टीएमसी पर लगाए आरोप

गृह मामलों के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि बीडीओ ने हमारे नेता अजय रॉय को कॉल कर 10 बजे के लिए बुलाया था. गिनती वाले स्थान पर पहुंचकर उनको पता चला कि स्ट्रांग रूम 8 बजे ही खोल दिया गया था. यह पूछने पर उन पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. हम इसकी निंदा करते हैं. आज भाजपा की जय-जयकार हो रही है. अगर लोग अपना लोतांत्रिक अधिकार अपनाएंगे तो निश्चित रूप से भाजपा ही जीतेगी.

Bengal Panchayat Result 2023: अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष पर साधा निशाना

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी, सीपीआईएम और कांग्रेस के संयुक्त विपक्ष की निराशा उस उदासी की तुलना में कम है जिसे मुख्यधारा के मीडिया के दोस्तों ने महसूस किया होगा. यहां तक कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बदनाम करने के लिए आधारहीन प्रचार वाला एक दुर्भावनापूर्ण अभियान भी मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सका. विपक्ष के 'ममता को वोट नहीं' अभियान को 'अब ममता को वोट दें' में बदलने के लिए लोगों का आभारी हूं. हमें निश्चित रूप से प्रचंड जनादेश मिलेगा, जो लोकसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त करेगा. बंगाल, 

Bengal Panchayat Result 2023: टीएमसी की सुजाता मंडल ने जिला परिषद सीट जीती

टीएमसी की सुजाता मंडल ने जॉयपुर, बांकुरा से राज्य की पहली जिला परिषद सीट जीती. भाजपा सांसद सौमित्र खान की पूर्व पत्नी सुजाता को बांकुरा जिला परिषद की सीट संख्या 44 से विजेता घोषित किया गया क्योंकि ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तरों पर विपक्षी उम्मीदवारों की कमी के कारण कोई गिनती नहीं हुई थी.

Bengal Panchayat Result 2023: इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है, ये जनादेश नहीं- बीजेपी
पंचायत चुनाव की नतीजों पर पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव अग्निमित्र पॉल ने कहा कि जैसी हिंसा हुई उसके बाद इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है. यह जनादेश नहीं क्योंकि ममता बनर्जी के गुंडों ने जबरदस्ती मतदान कराए. केंद्रीय सुरक्षा बल को नहीं पहुंचने दिया, मतदान केंद्रों में CCTV नहीं थे. हम कई केंद्र से 2, 4, 24 वोट से हारे हैं. पश्चिम बंगाल में हमारी यही जीत है कि लोग TMC को हराने के लिए रास्ते पर आ रहे हैं.
Bengal Panchayat Result 2023: हम हिंसा की निंदा करते हैं- राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बाद कहा कि उन्हें स्थिति की जानकारी दी है. हम हिंसा की निंदा करते हैं. हिंसा नहीं होनी चाहिए. बंगाल के दो दुश्मन हैं- हिंसा और भ्रष्टाचार.

Bengal Panchayat Result 2023: टीएमसी 8232 सीटें जीती, 2712 पर आगे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: दोपहर 2.30 बजे तक की मतगणना के अनुसार- टीएमसी 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे है, बीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है. कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे चल रही है.

Bengal Panchayat Result 2023: लोकतंत्र की राज्य प्रायोजित हत्या- संबित पात्रा

पंचायत चुनाव हिंसा पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बन गए हैं. जहां तक पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों का सवाल है, लगभग 45 लोग मारे गए हैं. पंचायत चुनावों के लिए गोलीबारी, बमबारी, हत्या और वोट में धांधली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये लोकतंत्र की राज्य प्रायोजित हत्या है. 

Bengal Panchayat Result 2023: बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव की काउंटिंग जारी

ग्राम पंचायत की 3317 सीटों में से टीएमसी ने 921, बीजेपी ने 26, कांग्रेस ने 4, लेफ्ट ने 4 सीटें जीत ली हैं. पंचायत समिति की 28 सीटों पर टीएमसी जीत चुकी है. 

Bengal Panchayat Result 2023: बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में TMC की बल्ले-बल्ले

ग्राम पंचायत (3317)



  • TMC- 921

  • BJP- 26

  • LF- 4

  • INC- 4

  • OTH- 46 

Bengal Panchayat Election Result 2023 Live: टीएमसी उम्मीदवार ने मतपत्रों पर फेंकी स्याही और पानी

पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार ने मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंक दिया. इसके बाद हंगामा हो गया.

Bengal Panchayat Result LIVE: बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में कौन-सी पार्टी रुझानों में आगे

ग्राम पंचायत (3317)



  • TMC- 1218

  • BJP- 288

  • LF-110

  • INC- 136

  • ISF- 14

  • OTH- 44

बीजेपी सांसद का आरोप- बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुसे, महिलाओं के साथ मारपीट की

हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर पर मौजूद थे लेकिन जब उन्हें (टीएमसी) पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर बीजेपी को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए. महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई. हमारी मांग है कि इस विधानसभा में फिर मतदान होने चाहिए. 

WB Panchayat Election Result 2023 Live: डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर फटा देसी बम

बीजेपी बोली- बंगाल की घटना पर लालू, नीतिश और राहुल क्यों नहीं बोलते?

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी ने कहा, "चुनाव में बोगस वोट डाले गए. ऐसी हिंसा न कभी देखी न सुनी. बंगाल में जितने लोग मारे गए सब प्रायोजित था. बंगाल में जितनी हत्या हुई उसमें प्रशासन शामिल है. बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टी के लोगों का भी मर्डर हुआ है. बंगाल की घटना पर लालू, नीतिश कुमार और राहुल क्यों नहीं बोलते है. बंगाल में राहुल जी की मोहम्बत की दुकान नहीं दिखती है. महाठगबंधन के लोग बंगाल पर क्यों नहीं बोलते है. ममता बनर्जी चुप क्यों हैं."

बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के रुझानों में कौन सी पार्टी कर रही लीड

  • TMC - 681

  • BJP -66

  • LF -18

  • INC - 48

  • ISF -0

  • OTH - 7

West Bengal Gram Panchayat Result: ग्राम पंचायत चुनाव में TMC ने 10 सीटें जीतीं

बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली हैं. रुझानों में 601 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी ने 130 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं रुझानों में सीपीआई 4 सीटों से आगे है. सीपीआई(एम) 131 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 18, अन्य 26 और निर्दलीय 69 सीटों पर आगे है.

Bengal Panchayat Election Result 2023 Live: मतगणना एजेंटों के काम में बाधा डालने की कोशिश, बीजेपी का आरोप

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'काउंटिंग डे पर भी 'डायमंड हार्बर' में बवाल हो रहा है. टीएमसी के गुंडे मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी और दूसरे दलों को काउंटिंग हॉल में एंट्री नहीं दी जा रही है. उन्हें 1-2 किमी दूर ही रोक दिया जा रहा है. काउंटिंग एजेंटों को डराने के लिए बम फेंके जा रहे हैं. उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है, यहां तक कि उनका उठा भी लिया जा रहा है.'

शमशेरगंज में मतगणना केंद्र से विधायक को धक्का देकर हटाया

पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज में तनाव का माहौल बना हुआ है. यहां आर्मी जवानों की टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम के साथ धक्का मुक्की हुई है. जवानों ने विधायक को धक्का देकर हटा दिया. नेशनल हाईवे-34 पर मतगणना केंद्र के सामने भारी भीड़ जुटी हुई है. भीड़ को हटाने के लिए जवानों को लाठी चार्ज करना पड़ा.

Panchayat Election Result 2023 Live: डायमंड हार्बर में वोटिंग सेंटर के सामने फेंका गया बम

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. वहीं बंगाल के डॉयमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना को अंजाम दिया गया. यहां पर काउंटिंग चल रही है.

West Bengal Panchayat Election Result 2023 Live: सभी शुरुआती रुझानों में TMC आगे

बंगाल के पंचायत चुनावों में अभी तक के रुझानों में TMC आगे है. ग्राम पंचायत, पश्चिम बंगाल पंचायत समिति, जिला परिषद सभी के शुरुआती रुझानों में TMC आगे चल रही है. 

Bengal Panchayat Result LIVE: हावड़ा में मतदान केंद्र के बाहर जुटी भीड़, सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है. इस दौरान हावड़ा में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. वे कथित तौर पर मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे.


West Bengal Poll Results: शुरुआती रुझानों में TMC की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस-बीजेपी कहीं दूर-दूर तक नहीं

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में TMC की बल्ले-बल्ले है. कांग्रेस-बीजेपी कहीं दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. ग्राम पंचायत में टीएमसी 445 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं पंचायत समिति में टीएमसी 136 और जिला परिषद में टीएमसी 17 सीटों से आगे है. 

WB Panchayat Election Result 2023 Live: बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों के दिन भी तनाव

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों के बीच जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है. दिनहाटा में स्ट्रॉन्ग रूम के सामने BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. मालदा में भी बवाल की खबर है.

West Bengal Poll Results: बंगाल में कई मतगणना केंद्रों पर शुरू नहीं हुई काउंटिंग 

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के आज नतीजे आने है. काउंटिंग शुरू हो गई है. हालांकि कई मतगणना केंद्रों पर अभी तक काउंटिंग शुरू नहीं हुई है.  


 

West Bengal Poll Results: नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 सीट पर आगे

शुरुआती रुझान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 पंचायत सीट पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है.

Panchayat Election Results 2023: हिंसा पर राज्यपाल बोले- 'कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे'

दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल ने हिंसा को लेकर कड़ा संदेश दिया है. पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा पर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "गाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. जो लोग मैदान में हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा हुए होंगे वे उस दिन को कोसेंगे. सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे."

Bengal Panchayat Election Results 2023: भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे.

West Bengal: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, मुर्शिदाबाद में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

Panchayat Election Results: 9013 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार जीते

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 64 हजार 874 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9 हजार 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा TMC के 8 हजार 874 उम्मीदवार जीते हैं. बीजेपी के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार शामिल हैं.

Panchayat Election Results 2023: अधीर रंजन चौधरी का राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, सभी उम्मीदवारों और एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Panchayat Election Results 2023: पंचायत चुनाव में हिंसा पर जांच के लिए कोलकाता पहुंचेगा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर जांच के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता पहुंचेगा. जांच के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

WB Panchayat Results: 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. 

बैकग्राउंड

Bengal Panchayat Election Results 2023 Live: आज (11 जुलाई) पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों का दिन है. हिंसा की कई घटनाओं के बीच 8 और 10 जुलाई में संपन्न हुए मतदान की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2 लाख ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.


8 जुलाई को हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूटी गईं, जिनमें आग लगा दी गई या उन्हें तालाब में फेंक दिया गया. इसके बाद उन 19 जिलों के करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर सोमवार (10 जुलाई) को पुनर्मतदान हुआ जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था.


राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने 696 बूथ पर पुनर्मतदान का रविवार (9 जुलाई) शाम को आदेश दिया था. इसके बाद पुनर्मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ था. सोमवार को किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई लेकिन राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों ने जान गंवा दी.


बता दें कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार (10 जुलाई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बारे में उन्हें अवगत कराया है.


बैठक में हुई चर्चा से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने मीडिया से कहा, ''सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा.'' उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी. सबकी नजरें नतीजों पर हैं क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.