Uttarakhand Polls Result 2022 Live: उत्तराखंड में बन सकती है कांग्रेस की सरकार, जानें- क्या कहते हैं ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े?

Uttarakhand Polls Result 2022 Live: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना 10 मार्च को होगी. उससे पहले आप ABP Cvoter Exit Poll LIVE पढ़ सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 07 Mar 2022 07:48 PM

बैकग्राउंड

Uttarakhand Polls Result 2022 Live: उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान कराया गया था. उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटों पर 65.10 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं,...More

उत्तराखंड के कुमाउं सीट पर बीजेपी को मिल सकती हैं इतनी सीटें

कुमाउं सीट पर बीजेपी को 7 से 9 सीटें, कांग्रेस को 11 से 13 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से एक सीट और अन्य के खाते में 0 से एक सीट मिलने का अनुमान है.