Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने उन्हें 6,579 मतों के अंतर से हराया. अब ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा? सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड में सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं. मसूरी से विधायक गणेश जोशी भी दावेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 


बता दें कि उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हरीश रावत को लालकुआं सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से हार का सामना करना पड़ा.


मायावती की बीएसपी एक सीट जीत चुकी है और एक पर आगे चल रही है. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. साल 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड के इतिहास में किसी भी पार्टी ने लगातार दो बार सरकार नहीं बनायी है और बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं. अब बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. 


Goa Election Result 2022: गोवा में पूर्ण बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर रह गई बीजेपी, अब ऐसे सरकार बनाएगी पार्टी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI