UP Assembly Election 2022: यूपी की सियासी लड़ाई में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए मैदान में उतरे दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मथुरा में 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे. अमित शाह इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं. जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है. कहीं आज़म खान कहीं मुख्तार अंसारी न जाने कितने फैला रखे थे. आजम खान को जब पकड़ा तो इतने मामले इन पर लगे कि CRPC की सारी धाराएं कम पड़ गईं. 

अमित शाह बोले BJP की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं. सपा आती थी एक जाति का काम करती थी. बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी. कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा. भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्की सारे समाज की है. मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत  समझिए. किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए. उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है. 

अपराधों में हुई कई फीसदी कमी

मथुरा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है. ये जो दावे करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि आपके शासन के अंदर सुशासन क्यों नहीं थी. यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी. आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आने वाले समय में मौका दीजिए हम इसे एक नंबर पर ला देंगे. 

अखिलेश के हाथ में सरकार का मतलब गुंडाराज - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि, श्रीकांत शर्मा को हमने इतने बड़े राज्य का ऊर्जा मंत्री बना दिया. जिसके बाद जिले-जिले में बिजली में सुधार हुआ. पहले बिजली नहीं आती थी, अब हर जगह बिजली 24 घंटे आती है. शासन अगर अखिलेश के हाथ में है तो गुंडाराज होगा, अगर बीजेपी के हाथ में रहा तो विकास ही विकास होगा. हमने यूपी को दंगा मुक्त और गुंडागर्दी मुक्त करने का काम किया है. 

ये भी पढ़ें- Punjab Elections: मिशन पंजाब पर Rahul Gandhi, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022: 20 सीटों पर सीधा असर, पश्चिमी यूपी के वोटों में 17 फीसदी हिस्सेदारी, किसकी चुनावी खाट पर बैठ जाट कराएंगे ठाठ