Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी में चुनावी शोर है और चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में पार्टियां बड़े वादों का जिक्र कर रही हैं, बड़ी घोषणाएं कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने abp न्यूज के कार्यक्रम घोषणापत्र में बड़ी बातें कहीं. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम यूपी के चुनाव में दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को लेकर आए हैं. उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया, फ्री बिजली के वादे की भी बात की.


संजय सिंह ने कहा कि पार्टियां जाति धर्म की बात करती हैं, लेकिन घोषणापत्र की बात नहीं करतीं. अपने वादों को जमीन पर कैसे उतारेंगी इस पर बात नहीं करतीं. आप ने चार राज्यों में होने वाले चुनाव में घोषणापत्र को ज्यादा महत्व दिया है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के फ्री मॉडल को यूपी में लेकर आए हैं. इस मॉडल में बिजली फ्री, पानी फ्री, अस्पताल फ्री, शिक्षा फ्री, माता-बहनों के लिए बसों में यात्रा फ्री की बात है. हमने दिल्ली में घाटे का बजट नहीं, मुनाफे का बजट दिया है. यूपी में हम जमीन पर संघर्ष कर रहे हैं. यूपी बड़ा राज्य है, हमने वहां बड़ा संगठन खड़ा कर लिया है. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. 


यूपी में केजरीवाल का प्रचार कम क्यों?


संजय सिंह ने कहा कि अगर आप की यूपी में सरकार बनेगी तो 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. घरों के पुराने बिलों के साथ किसानों के पुराने बिजली बिलों को माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने जनता के बीच जाकर गारंटी कार्ड दे रहे हैं. यूपी में केजरीवाल का प्रचार कम क्यों? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि वो मेरठ जा चुके हैं, उन्होंने अयोध्या का दौरा किया. हम अपनी प्रायोरिटी के आधार पर प्रचार कर रहे हैं. सभी राज्यों में हम प्रचार कर रहे हैं, लेकिन यूपी से ज्यादा पंजाब को तरजीह दे रहे हैं. यूपी में हमारी मजबूत मौजूदगी है. ग्राम पंचायत चुनावों में हमने वोट हासिल किए.


गठबंधन पर कोई अफसोस नहीं


संजय सिंह ने कहा कि गठबंधन की दिशा में कोई बात होती तो जानकारी दी जाती. हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा से गठबंधन पर फाइनल बात नहीं हो पाई. राजनीति में आपको सभी तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे ऊपर योगी आदित्यनाथ ने 21 मुकदमें लिखवाए. जिसको जो चर्चा करना है वो करते रहें. चुनाव के बाद क्या सपा के साथ हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.


वोट कहां से पाएंगे?


यूपी में जाति-धर्म की राजनीति के बीच वोट कहां से पाएंगे? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि यूपी की राजनीति जाति-धर्म के बीच जकड़ी हुई है, लेकिन इसे निकालने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि AAP का यूपी में कोई वोट बैंक नहीं है. हमारा वोट बैंक वो है, जो यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए हमारे साथ आएगा. जो फ्री शिक्षा के लिए हमारे साथ आएगा. इसको कितना समर्थन मिलेगा, ये तय तो जनता को करना है. चुनाव आया तो योगी जी ने 80 और 20 की बात शुरू कर दी. मैंने सवाल किया कि जो नौजवान पीटे गए वो 80 में थे या 20 में. हाथरस में जिस बेटी की मौत हुई वो 80 में थी या 20 में. प्रभात मिश्रा जो 12वीं का लड़का था, उसका एनकाउंटर कर दिया गया, वो 80 में था या 20 में.


फ्री की बात क्यों कर रहे?


संजय सिंह ने कहा कि नई नौकरियों का सृजन हो, इसके खिलाफ हम नहीं हैं. नए उद्योग लगें, हम इसके खिलाफ नहीं हैं. हम दूसरी तरह की अर्थव्यस्था की बात कर रहे हैं, जिसमें वंचित वर्ग को हर तरह से मदद पहुंचाई जाए. पैसे का सदुपयोग करके हम अर्थव्यस्था का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये आम आदमी का ही पैसा सरकार के बजट में जाता है. सरकार उसी बजट से लोगों को सुविधाएं दे रही है. पिछले सात साल से दिल्ली का बजट फायदे का बजट है.


आप की यूपी में भूमिका कहां?


संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी विपक्षी पार्टी की भूमिका आप निभा रही है. यही वजह है कि सरकार ने आप कार्यकर्ताओं को पिटवाया. जिला पंचायत के चुनावों में कांग्रेस से ज्यादा सीटें हमें मिलीं. संगठन हमारा दूसरे दलों के जितना मजबूत नहीं है. बहुत अच्छे लोग हमसे जुड़े हैं. वो जीतेंगे या नहीं ये जनता के ऊपर डिपेंट करते हैं. 


यूपी में महिलाएं कहां?


संजय सिंह ने कहा कि जो पार्टियां देश में लंबे समय तक सत्ता में रही हैं, वो भी कहती हैं 33 प्रतिशत आरक्षण, 50 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए, लेकिन बिल पास नहीं करतीं. वो अगर पास कर दें तो सबकी मजबूरी हो जाएगी. महिलाओं को टिकट देने में हम कोशिश करेंगे. अगर संसद में ऐसा कोई बिल आएगा तो जरूर मैं उसके समर्थन में खड़ा होउंगा.



 


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम


ये भी पढ़ें-  Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा