Exit Poll Result 2022: पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए गए. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल का अनुमान है कि यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है. जबकि गोवा और मणिपुर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद राजनीतिक पार्टियों के तमाम नेता अलग-अलग दावा कर रहे हैं. यहां जानें किस नेता ने क्या बात कही..


समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा-
"एग्ज़िट पोल्स मोनिटर्ड हैं. समाजवादी गठबन्धन 300+ सीटें जीत रहा है. उम्मीदवार और कार्यकर्ता  सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और  10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें."


आम आदमी पार्टी नेता राघव चढ्ढा ने कहा-
"एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है. उन्होंने केजरीवाल शासन के मॉडल को अपनाया है और उन्होंने सभी पारंपरिक राजनीतिक दलों को खारिज कर दिया है जिन्होंने इतने सालों से पंजाब को लूटा है. AAP को प्रचंड बहुमत मिलेगी."


महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा-
"एग्जिट पोल सिर्फ तुक्का है क्योंकि पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें दिखाई जा रही थी ये सबको पता है और दिल्ली चुनाव में तो लगभग कांटे की टक्कर थी। पूरे तरीके से एग्जिट पोल सही होता है ये अभी तक कही दिखाई नहीं दिया है."


यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा-
"एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है, 30 साल तक के रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है. जिस तरह 2017 के एग्जिट पोल ने आंकड़ा दिखाया था, हमने उस आंकड़े को पार किया था वैसे ही इस बार भी BJP की गठबंधन सरकार 300+ आंकड़ा पार करेगी."


केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा-
"चुनाव के शुरुआत में ही कहा था कि अपना दल, भाजपा और निशाद पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में वापसी करेगा जिसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है. एग्जिट पोल के अनुमान 100% सही नहीं होते हैं। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तब हमारी प्रचंड बहुमत से वापसी होगी."


ये भी पढ़ें-
Exit Polls कहते हैं- यूपी में आएंगे तो योगी ही, पंजाब में AAP की सरकार, जानें पाचों राज्यों का पूरा विश्लेषण


'UP में आएंगे तो योगी ही...' Exit Poll में बन रही बीजेपी की सरकार, जानें किस दल का क्या है हाल