उत्तर प्रदेश का चुनाव 2024 के पहले का सबसे बड़ा चुनाव है. इसलिए बीजेपी ने इसे सिर्फ यूपी का नहीं बल्कि अपनी साख का चुनाव मानकर लड़ा. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को सीधी चुनौती दी. अब नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर का एग्जिट पोल कहता है कि यूपी में आएंगे तो योगी ही...

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की एक बार फिर सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 236 सीटें, समाजवादी पार्टी को 140 सीटें, बहुजन समाजवादी पार्टी को 17 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें आ सकती हैं. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ था.

यूपी का एग्जिट पोल- पहला फेज (58 सीट)पहले फेज की 58 सीटों पर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है. बीजेपी को इस फेज में 28-32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 23 से 27 सीटें जा रही हैं. बीएसपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. कांग्रेस को इस फेज में 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य को इस रीजन में शून्य से 1 सीटें मिल सकती है. 

यूपी का एग्जिट पोल- दूसरा फेज (55 सीट)एग्जिट पोल के मुताबिक, दूसरे फेज के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 26-30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को इस चरण में 23-27 सीटें, बीएसपी को 1-3 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

यूपी का एग्जिट पोल- तीसरा फेज (59 सीट)तीसरे फेज में भी बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. बीजेपी को इस फेज में सबसे ज्यादा 38-42 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. सपा को 16-20 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीट और अन्य के खाते में भी 0-1 सीट आ सकती हैं.

यूपी का एग्जिट पोल- चौथा फेज (59 सीट)चौथे चरण की 59 सीटों में से बीजेपी को 41 से 45 सीटें मिल सकती हैं. सपा के खाते में 12 से 16 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 1 से 3, कांग्रेस के खाते में 0 से 1 और अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान है.

यूपी का एग्जिट पोल- पांचवां फेज (61 सीट)पांचवें चरण की 61 सीटों में से बीजेपी को 39 से 43 सीटें मिल सकती हैं. सपा के खाते में 14 से 18 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

यूपी का एग्जिट पोल- छठा फेज (57 सीट)छठवें चरण की 57 सीटों में से बीजेपी को 28 से 32 सीटें मिल सकती हैं. सपा के खाते में 18 से 22 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 3 से 5, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.

यूपी का एग्जिट पोल- सातवां फेज (54 सीट)सातवें चरण की 54 सीटों में से बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिल सकती हैं. सपा के खाते में 17 से 21 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 1 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.

यूपी चार क्षेत्रों में बंटा हुआ है- पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड, अवध और पूर्वांचल. अब जानिए, एबीपी न्यूज सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक इन क्षेंत्रों में किस पार्टी दबदबा हो सकता है.

ABP C-Voter एग्जिट पोल- पश्चिमी यूपी (सीट- 136)

BJP+       67-71SP+        59-63BSP         5-7CONG     0-1अन्य         1

ABP C-Voter एग्जिट पोल- बुंदेलखंड (सीट- 19)

BJP+       14-18SP+        0-4BSP         1-2CONG     0-1अन्य         1

ABP C-Voter एग्जिट पोल- अवध (सीट- 118)

BJP+       77-81SP+        33-37BSP         2-4CONG     1-2अन्य         1

ABP C-Voter एग्जिट पोल- पूर्वांचल (सीट- 130)

BJP+       70-74SP+        40-44BSP         6-8CONG     4-6अन्य         3-5))

ये भी पढ़ें-Poll of the Polls: यूपी में बीजेपी रिटर्न्स, पंजाब में चलेगी आप की झाड़ू, पढ़ें मणिपुर-गोवा-उत्तराखंड का हाल

Exit Poll: पंजाब में झटका तो उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस बना सकती है सरकार, जानें देश की सबसे पुरानी पार्टी को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट