Assembly Election Live: भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का CM उम्मीदवार, BJP ने कसा तंज

Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...

ABP Live Last Updated: 18 Jan 2022 02:27 PM
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर किया अपने उम्मीदवारों का एलान

चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में जाएगी. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है. कोई व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं. मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा औए खोया है.

मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर आप ने पंजाब में घोषित की अपनी ‘शराब नीति’: BJP

बीजेपी ने संगरूर के सांसद भगवंत मान को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस घोषणा के साथ ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने अपनी ‘‘शराब नीति’’ भी घोषित कर दी.

केजरीवाल ने अवैध रेत खनन को लेकर चन्नी पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी पर अवैध रेत खनन को लेकर निशाना साधा और कहा कि उनसे पंजाब के बेहतर भविष्य की उम्मीद कैसे की जा सकती है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों और ‘रेत माफिया’ के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. ऐसा कहा जा रहा है कि चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने पर भी छापेमारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘नमो ऐप’ के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद किया. कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना और स्वास्थ्य देखभाल विकास सहित कई विषयों पर चर्चा की.

भगवंत मान बोले- गरीबों के हक में चलाऊंगा कलम

भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेंट के तौर पर नाम का एलान करने के बाद कहा कि गरीबों के हक में कलम चलाउंगा, किसी चेले के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी सरकार बनाने की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देनी है. पंजाब को पंजाब बनाना है, लंदन-कैलिफोर्निया के सपने बहुत देख लिए.

भगवंत मान ने कहा- पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी, दोगुने उत्साह से काम करूंगा

आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवा के ऐलान के बाद पहले रिएक्शन में मंच से भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि लोगोंन  भरोसा किया है. दोगुने उत्साह के साथ काम करूंगा.

भगवंत मान ही होंगे पंजाब में आम आदमी का चेहरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ पंजाब सीएम और AAP का सीएम चेहरा भगवंत मान जी हैं

केजरीवाल ने कहा- लोग पूछते थे कि दूल्हा कौन है? मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है?

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान करते हुए कहा किस लोग यह पूछते थे कि दूल्हा कौन होगा. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नाम का एलान कर देता तो लोग भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते. इसलिए हमनें लोगों की राय जानने के लिए एक नम्बर जारी किया. 21 लाख 59 हजार लोगों में राय दी.





भगवंत मान ही होंगे पंजाप में आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि 93.3 फीसदी लोगों ने भगवंत मान को ही सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है. एबीपी न्यूज़ से सबसे पहले इस खबर के बारे में बताया था.  

पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार का एलान थोड़ी देर में

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के लिए अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान करने वाले हैं. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का बातचीत

नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर वोट महत्वपूर्ण है, हमें लोगों को मतदान के महत्व को बताना चाहिए. इसके अलावा हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है. किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. हमें आज़ादी का अमृत महोत्सव के उत्सव में सभी को जोड़ना चाहिए. 

सपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता, कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

यूपी में संभल जिले के असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता, कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार शाम को असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ अख्तर के मकान के सामने खाली जगह पर 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.

पंजाब में भाजपा, सहयोगी दलों के बीच अभी तक नहीं हुआ सीटों का बंटवारा

पंजाब में बीजेपी पहली बार गठबंधन में 'बड़े भाई' की भूमिका में नजर आएगी और यह तय है कि अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर पार्टियां अभी किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची हैं. सूत्रों की माने तो तीनों पार्टियों के बीच कई सीटों को लेकर अभी भी कुछ मतभेद हैं.

BJP और निषाद पार्टी के बीच 17 सीटों पर हो सकता है समझौता

यूपी बीजेपी के प्रभारी धमेंद्र प्रधान के साथ संजय निषाद की सीटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक चल रही है. केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में शामिल हैं. भाजपा और निषाद पार्टी गठबंधन के बीच 17 सीटों पर समझौता हो सकता है. बीजेपी ने निषाद पार्टी के लिए 15 सीटें तय की है जबकि दो सीटों पर डिस्कसन चल रहा है.

BJP और अपना दल के बीच 14 सीटों पर तय हो सकता है गठबंधन

यूपी में बीजेपी और अपना दल के बीच 14 सीटों पर गठबंधन तय हो सकता है. बीजेपी 2017 की तुलना में 3 सीटें ज्यादा देने को तैयार है. दोनों दलों के बीच देर रात हुई बैठक में सैद्धांतिक सहमति बनी है. आज अपना दल के कोटे की सीटें निर्धारित हो जाएंगी.

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बीएसपी इससे पूर्व अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है. जिसमें हरिद्वार जनपद से 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए. BSP राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर चुकी है.

पंजाब सीएम के करीबी रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ED की छापेमारी

अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के ठिकाने के अलावा 9 और जगहों पर छापेमारी की है. ईडी की ये छापेमारी मंगलवार सुबह से जारी है. 

भगवंत मान हो सकते हैं पंजाब में AAP का CM उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार का ऐलान 12 बजे करेगी. लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

बीजेपी नेता ने नाना पटोले के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी नेता चंद्रशेखर वाबनक़ूले ने नागपुर में नाना पटोले के खिलाफ पीएम मोदी को गाली देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

आज कांग्रेस की सदस्यता ले सकते है हरक सिंह रावत

चुनाव के पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया है. 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. अब हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

आज होगा शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन का ऐलान

शिवसेना और एनसीपी गोवा के विधानसभा चुनाव में मिलकर ताल ठोकेंगे. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि दोनों दलों के बीच 18 जनवरी को सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी को गोवा में कुछ सीटें दे सकती है.

बैकग्राउंड

5 States Assembly Election 2022 Live Update:  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. 10 फरवरी 2022 से यूपी में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत होगी. इस बीच सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.



  • दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री प्रमुख रूप से सभी बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे. उन्हें जीत का मंत्र देंगे.

  • अमित शाहजेपी नड्डा समेत यूपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगेअगले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथदोनो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्यास्वतंत्र देव सिंह,संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल बैठक में शामिल रहेंगे.

  • JDU की तरफ से ये तो तय हो गया कि वो चुनाव में पार्टी अकेले उतरेगी. लेकिन कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गी. इस पर अभी फैसला लेना बाकी है. आज लखनऊ में पार्टी की बैठक होगी. इस बैठक में जदयू के यूपी प्रदेश संगठन से जुड़े तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही वो लोग भी शामिल होंगे जिन्होंने जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.


ये भी पढ़ें-


पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन? सीएम केजरीवाल आज करेंगे एलान


पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में जारी है शीतलहर, अगले दो दिन भी राहत नहीं, दिल्ली में बारिश की संभावना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.