लखनऊ: चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों की एलान कर दिया. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये समर नहीं महासमर है. सीएम योगी ने इसकी तुलना ''विकास बनाम'' विनाश से करते हुए कहा कि बीजेपी 74 से ज्यादा सीटों के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी.''

योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी अमेठी और आजमगढ़ पर भी कब्जा करेगी. उन्होंने एसपी बीएसपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल भ्रष्टाचार के नमूने हैं.

बीजेपी के सामने विपक्ष के गठबंधन के सवाल पर सीएम योगी ने कहा उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी हो मुमकिन है.

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. उन्होंने कहा 2014 के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों और समर्थन के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. सीएम योगी ने कहा कि चुनाव की तारीखों को एलान हो चुका है और 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो सबको पता चल जाएगा.

हर चरण में यूपी के इतने सीटों पर होगी वोटिंग

पहला चरण: 11 अप्रैल 8 सीटों पर

दूसरा चरण: 18 अप्रैल 8 सीटों पर

तीसरा चरण: 23 अप्रैल 10 सीटों पर

चौथा चरण: 29 अप्रैल 13 सीटों पर

पांचवा चरण: 6 मई 14 सीटों पर

छठा चरण: 12 मई 14 सीटों पर

सातवां चरण: 19 मई 13सीटों पर