UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!
UP Exit Polls Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए और मतगणना 10 मार्च को होगी. उससे पहले आप ABP Cvoter Exit Poll LIVE पढ़ सकते हैं.
ABP LiveLast Updated: 07 Mar 2022 09:06 PM
बैकग्राउंड
UP Exit Polls 2022 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए मतदान के बाद सोमवार को समाप्त हो गए. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार...More
UP Exit Polls 2022 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए मतदान के बाद सोमवार को समाप्त हो गए. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जिस दिन ईवीएम में पड़े वोट राजनीतिक दलों और उसके नेताओं का भविष्य तय करेंगे. मौजूदा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रमुखता से हिस्सा लिया. करीब 3 दशक बाद कांग्रेस हर सीट पर चुनाव लड़ी और जनता से अहम वादे किए.वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (सोने लाल पटेल) के साथ गठबंधन किया और मैदान में उतरी. भाजपा के नेताओं का दावा है कि राज्य के चुनाव में उन्हें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और वह साल 2017 का इतिहास एक बार फिर दोहराएंगे.सपा के सुभासपा और अपना दल (कामेरावादी) के साथ गठबंधनइसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी 300+ सीटों का दावा किया है. सपा का दावा है कि जनता, बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान हो चुकी है. इस चुनाव में सपा ने ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा और अपना दल (कामेरावादी) के साथ गठबंधन किया है.इसके साथ ही बसपा ने भी दावा किया है कि उसकी सरकार बनने जा रही है और एक बार फिर मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी. अब किसके दावे कितने सच हैं यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से राजनीतिक दलों के दावों की धुंधली तस्वीर साफ हो रही है.कब-कब हुए चुनावयूपी में साल 2022 के चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14, तीसरे चरण में 20, चौथे चरण में 23 और पाचवें चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान हुए. वहीं छठें और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 3 और सात मार्च को हुआ.क्या थी साल 2017 की तस्वीरसाल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने करीब 14 साल बाद प्रचंड बहुमत से साथ सत्ता में आई थी. उस चुनाव में बीजेपी को 317, वहीं सपा को 47, बसपा को 19 और कांग्रेस के हिस्से में सात सीटें ही आईं थीं.
अब तक 292 सीटों के सर्वे सामने आए हैं जिसमें से 169-189 सीट बीजेपी, सपा गठबंधन को 91-111, बसपा को 4-12, कांग्रेस को 1-7 और अन्य के हिस्से में भी 1-7 सीटें आ सकती हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
एग्जिट पोल के नतीजों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एग्ज़िट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है,मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है!
अब तक 231 सीटों के सर्वे सामने आए हैं जिसमें से 130-146 सीट बीजेपी, सपा गठबंधन को 77-93, बसपा को 4-12, कांग्रेस को 0-4 और अन्य के हिस्से में भी 0-4 सीटें आ सकती हैं.
अब तक 172 सीटों के सर्वे सामने आए हैं जिसमें से 89-101 सीट बीजेपी, सपा गठबंधन को 65-77, बसपा को 3-9, कांग्रेस को 0-3 और अन्य के हिस्से में भी 0-3 सीटें आ सकती हैं.
समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस- मंत्री रविन्द्र जायसवाल
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा, "योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है."
हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेलने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे.
बसपा सांसद अफज़ल अंसारीने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है. भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी. भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी.
मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.
ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं- केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि 10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है. ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है. ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी.
ABP Cvoter Exit Poll LIVE: उत्तर प्रदेश चुनाव पर क्या बोले RJD नेता तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और भाजपा के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है कि सपा की सरकार आ रही है. भाजपा के नेताओं में परेशानी और चिंता से साबित होता है कि वहां (उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी जीत रही है.
UP Exit Poll Live: सपा नेता अखिलेश यादव ने किया यह दावा
सातवें चरण के मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा. सपा नेता ने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास से जोड़ेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए.
यूपी में सभी सीटों पर साल 2017 में 61.04% मतदान हुआ था. पहले चरण की बात करें तो 58 सीटों पर साल 2017 में 63.47 % मतदान हुआ था जबकि साल 2022 में यह आंकड़ा 62.43 % था.
समाजवादी पार्टी ने भी 300+ सीटों का दावा किया है. सपा का दावा है कि जनता, बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान हो चुकी है. इस चुनाव में सपा ने ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा और अपना दल (कामेरावादी) के साथ गठबंधन किया है.
बीजेपी ने अपना दल (सोने लाल पटेल) के साथ गठबंधन किया और मैदान में उतरी. भाजपा के नेताओं का दावा है कि राज्य के चुनाव में उन्हें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी
यूपी में साल 2022 के चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14, तीसरे चरण में 20, चौथे चरण में 23 और पाचवें चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान हुए. वहीं छठें और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 3 और सात मार्च को हुआ.
उत्तर प्रदेश में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. साल 2017 में बीजेपी को 325, सपा को 47, बसपा को 19, कांग्रेस को 7, रालोद को 1 और अन्य के हिस्से में चार सीटें आई थीं.