उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रचार अब क्लाइमैक्स की ओर है. 7 मार्च को आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियों के तमाम बड़े दिग्गज प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. शिव की नगरी काशी में आज पीएम मोदी, अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं.


चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बनारस में रहेंगे मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में रहेंगे. पीएम मोदी आज वाराणसी के शहरी क्षेत्र में रोड शो करेंगे. वहीं अगले दिन पांच मार्च को राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे.


पीएम शाम लगभग 4 बजे के आसपास मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रोड शो शुरू होगा जो इन क्षेत्रों में होगा- लहुराबीरकबीरचौरालोहटियाबुलानालामैदागिनचौकविश्वनाथ धामबांसफाटक होते हुए गोदौलिया जाकर रोड शो खत्म होगा. प्रधानमंत्री के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या गंगा आरती में भी शामिल होने की संभावना हैंप्रधानमंत्री क्रूज पर बैठकर गंगा आरती देख सकते हैं.


वाराणसी में अखिलेश यादव 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वाराणसी में रोड शो करेंगेअखिलेश का रोड शो रात 8 बजे से 10 बजे तक रथयात्रा चौराहे से शुरू होकर गिरजा घर चौराहा पर जाकर खत्म होगाअखिलेश यादव का रोड शो लगभग 2 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो रथ यात्रा से शुरू होकर गुरूबाग लक्शा से होते हुए गिरजाघर चौराहे पर पहुंचेगा जहां रोड शो समाप्त होने के बाद अखिलेश यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे.


वहीं राहुल और प्रियंका गांधी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे और पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बाबा की नगरी काशी में रहेंगे जहां वे काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे और रैली करेंगे, दोनों कार्यक्रमों प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी दोपहर 12 बजे काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे, दोपहर 1 बजे पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे



  • सुबह 11 बजे सम्राट पेवेलियन मडुआडीहवाराणसी में प्रभावी मतदाताओें के साथ संवाद करेंगे

  • दोपहर 12 बजे कनियर पंचायत भवनपिण्ड्रावाराणसी में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे

  • दोपहर 1.15 बजे प्राइमरी स्कूल के समीप मैदानविरधीचतराराबर्टसगंजसोनभद्र में जनसभा को संबोधित करेंगे


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: छठे चरण के लिए यूपी में वोटिंग खत्म, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान


UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बीजेपी से चुनाव बाद गठबंधन पर ये दिया जवाब