UP Assembly Elections 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अब आखिरी दौर में है. लिहाजा सारे नेता जनता को लुभाने के लिए पूरा जो लगा रहे हैं. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत बड़े-बड़े नेता यूपी में प्रचार के मैदान में होंगे, लेकिन सबसे दिलचस्प ये कि आज अमित शाह (Amit Shah) मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में होगे और उससे भी बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के साथ मैनपुरी जा रहे हैं.


यूपी में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बस दो दिन का वक्त और बचा है. लिहाजा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के दिग्गज अपना पूरा दम लगा रहे हैं. आज यूपी में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और अमित शाह, सब के प्रचार का कार्यक्रम है तो अखिलेश यादव अपने गढ़ माने जाने वाले इलाके में होंगे और बीजेपी उन्हीं के घर में प्रचार के जरिए चुनौती देने जा रही है.


फतेहपुर में मोदी-योगी की रैली


सबसे पहले बात पीएम मोदी की जो फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि फतेहपुर में चुनाव चौथे चरण में होना है. पीएम मोदी के मंच पर सीएम योगी भी मौजूद होंगे. इस रैली से पीएम और सीएम फतेहपुर और बांदा दो जिलों के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे.


सीएम योगी का जोरदार प्रचार


पीएम मोदी की रैली में शरीक होने के साथ सीएम योगी आज कुल 4 जिलों में 6 रैलियां करेंगे.



  • झांसी- 2 रैलियां

  • जालौन- 2 रैलियां

  • कानपुर- 1 रैली

  • लखनऊ- 1 रैली


लखनऊ में सीएम योगी सरोजनी नगर सीट पर प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए प्रचार करेंगे, जिन्हें मंत्री स्वाति सिंह की जगह टिकट दिया गया है. तो पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ-साथ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समाजवादियों के गढ़ में अखिलेश यादव को ललकारने का काम करेंगे.


मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में प्रचार करेंगे अमित शाह


लखीमपुर में क्या अमित शाह के मंच पर गृह मंत्रालय में उनके सहयोगी अजय मिश्रा टेनी भी होंगे, इस पर भी लोगों की नजर होगी. अमित शाह मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में प्रचार करेंगे. जहां आज खुद अखिलेश यादव के भी प्रचार का कार्यक्रम है. 2022 में पहली बार मुलायम सिंह यादव भी प्रचार के लिए उतर सकते हैं. वो मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश के साथ मंच साझा करेंगे. इसी सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. 


इटावा में रोड शो भी करेंगे अखिलेश यादव
 
अखिलेश का करहल समेत मैनपुरी जिले की चारों सीटों पर चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम है. उसके बाद इटावा में अखिलेश यादव रोड शो भी करेंगे. शाम 5 बजे लायन सफारी से अखिलेश का रोड शो शुरू होगा और शहर के मुख्य रास्ते से गुजरते हुए करीब 10 किलोमीटर चल कर भरथना चौराहे पर खत्म होगा. 2012 के चुनाव प्रचार के बाद पहली बार इटावा में अखिलेश यादव का कोई बड़ा कार्यक्रम होने वाला है.


यूपी के प्रचार के रण में बीजेपी-एसपी के अलावा मायावती भी आज दम दिखाएंगी. मायावती बांदा के इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


मौत का कुआं: Kushinagar में 13 लोगों की मौत पर PM Modi ने जताया दुख, प्रशासन ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का एलान


Channi के 'यूपी-बिहार' बयान पर घमासान, CM Yogi बोले- Congress की नीति विभाजनकारी, मायावती ने भी किया हमला