UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आ रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक निर्वाचन आयोग के अनुसार 284 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. इसके मुताबिक बीजेपी 172, कांग्रेस 4, सपा 81, सुभासपा 1, अपना दल सोनेलाल 9, बसपा 3 और जदयू 1 सीट पर आगे हैं.  वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. आंदोलन की वजह से ही सभी राजनीतिक दलों किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा काम यही है राजनतीकि दल किसानों को ना भूलें.

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के अच्छे प्रभाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं. क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. ये तो मशीन का वोट है. अब चुनाव बैलेट से होना चाहिए.  पश्चिमी यूपी के 50 फीसदी सीटों पर बीजेपी की बढ़त पर राकेश टिकैत ने कहा कि क्या एमसपी गारंटी कानून आएंगे. क्या बिजली के दाम कम होंगे.  

अमित मालवीय ने दिया यह जवाबवहीं इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि जो भी विपक्षी दल चुनाव हारता है वो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का सकारात्मक असर पड़ा. अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग दंगे और कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं भूले.  योगी सरकार ने स्थितियां बेहतर की. उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंची. 

दूसरी ओर रूझानों की बात करें तो 136 सीटों में से पश्चिमी यूपी में बीजेपी 84, सपा 43, बसपा 4 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

यह भी पढ़ें:

UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'

Election Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य आगे, अजय कुमार लल्लू और राजा भैया चल रहे हैं पीछे, जानें- यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के VIP प्रत्याशियों का हाल