लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले राज्य की राजनीति में उबाल लाने वाले तिकोनिया कांड के बावजूद लखीमपुर खीरी जिले की सभी आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी  ने परचम लहराया है. बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव परिणाम में बीजेपी  को सबसे बड़ी जीत उसी निघासन सीट पर मिली है जहां तिकोनिया की घटना हुई थी.


जिले की आठ सीटों के घोषित चुनाव परिणाम में निघासन सीट से बीजेपी उम्मीदवार शशांक वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के आर एस कुशवाहा को 41,009 मतों के बड़े अंतर से हराया.


तिकोनिया कांड बना था बड़ा मुद्दा 
निघासन वहीं क्षेत्र है जहां स्थित तिकोनिया गांव में पिछली तीन अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर से सांसद अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मुख्य अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. विपक्षी दलों ने तिकोनिया कांड मामले को लेकर सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा था और अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की थी.


निघासन सीट पर बीजेपी जीती 
इस घटना को लेकर किसानों में जबरदस्त नाराजगी थी और माना जा रहा था कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन चुनाव परिणाम इसके ठीक उलट आए हैं. निघासन सीट से बीजेपी उम्मीदवार को 1,26,488 वोट हासिल हुए.


इन सीटों पर भी जीती बीजेपी 
पलिया सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी उम्मीदवार हरविंदर कुमार उर्फ रोमी साहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के प्रीतिंदर सिंह को 38,129 मतों के अंतर से हराया.


वहीं, गोला सीट से बीजेपी  उम्मीदवार अरविंद गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के विनय तिवारी को 29294 मतों से पराजित किया. इसके अलावा श्रीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू त्यागी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के रामशरण को 17,608 मतों से हराया.


धौरहरा सीट से बीजेपी  उम्मीदवार विनोद शंकर अवस्थी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के वरुण सिंह को 24,610 मतों से शिकस्त दी. लखीमपुर सीट से बीजेपी  प्रत्याशी योगेश वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के उत्कर्ष वर्मा को 20,578 मतों से पराजित किया.


कस्ता सीट से बीजेपी उम्मीदवार सौरभ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के सुनील लाला को 13,817 मतों के अंतर से पराजित किया. इसके अलावा, मोहम्मदी सीट से बीजेपी उम्मीदवार लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के दाउद अहमद को 4,871 मतों से मात दी.


यह भी पढ़ें: 


UP Election Result 2022: गोरखनाथ मंदिर के संत से सत्ताधीश तक, कैसे यूपी की राजनीति के शिखर तक पहुंचे योगी आदित्यनाथ


UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत