UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव में अब तीसरे राउंड की टक्कर होने वाली है. वैसे चुनाव का हर चरण अहम है, लेकिन इस चरण में जिसने बढ़त बनाई, सत्ता की चाबी उसी के पास जाने की उम्मीद है. यही वजह है कि सियासत के बड़े बड़े दिग्गज आज मैदान में उतर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड में वोट मांगेंगे. साथ ही अवध में अखिलेश यादव प्रचार करेंगे. 


कौन जीतेगा 16 जिले की 59 सीटों पर बाजी?


यूपी में जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है. अब यादवलैंड में तीसरे चरण की लड़ाई होनी है, जहां प्रचार के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. यादव बहुल इस इलाके में जीत और हार लखनऊ की दौड़ के लिए बहुत अहम है. इसलिए सभी दलों ने दिग्गज की फौज मैदान में उतार दी है.


कौन आज कहां लगाएगा ताकत?



  • पीएम मोदी आज शाम 3.50 बजे सीतापुर में रैली करेंगे, जहां में चौथे चरण में मतदान है, लेकिन यहां सभा कर मोदी अवध, बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे.

  • सीएम योगी भी बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में जनसभाएं करेंगे.

  • अखिलेश यादव भी आज अपने वोटरों को एकजुट करने के लिए अवध का दौरा करेंगे. अखिलेश औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और फर्रुखाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

  • उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कानपुर में होंगी. प्रियंका सीसामऊ और आर्यनगर में घर-घर प्रचार तो गोविंद नगर में महिला शक्ति संवाद में शामिल होंगी.

  • बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी आज बड़ी रैली करने वाली हैं. वैसे ये जनसभा लखनऊ में रखी गई है, लेकिन इसके जरिए दूर तक अपने वोटरों को गोलबंद करने की तैयारी है.


2017 में 59 में से 49 सीटों पर बीजेपी ने किया था कब्जा


तीसरे चरण की 59 सीटों में से 30 यानि आधी सीटें ऐसी हैं, जो यादव बहुल आबादी वाली हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यादवों के इस गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही थी और 59 में से 49 सीटों पर कब्जा किया था. समाजवादी पार्टी के हिस्से सिर्फ  आठ सीटें आई थीं,जबकि कांग्रेस और बीएसपी को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार हालात अलग हैं, इसलिए हर कोई अपने-अपने तेवर और तर्कों से वोटरों को लुभाने में जुटा है. लेकिन किसकी कोशिश कामयाब होती है, इसका पता 10 मार्च को ही चलेगा जब नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें-


आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर


Red Fort Violence में गिरफ्तार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, जानें उनके बारे में अनसुनी बातें