Eastern UP Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कई सर्वे सामने आ रहे हैं. एबीपी- सी वोटर के सर्वे में जनता के मन की बात हम आपको लगातार बता रहे हैं. लेकिन इसके अलावा बाकी कुछ सर्वे भी हैं, जो आने वाले चुनावों की एक हल्की तस्वीर दे रहे हैं. आज बात करते हैं पूर्वांचल की, इस क्षेत्र को लेकर कई सर्वे सामने आए हैं. जिनमें अलग-अलग नतीजे देखने को मिल रहे हैं. हम आपको सभी ओपिनियन पोल के नतीजे एक साथ बताने जा रहे हैं. 


सबसे पहले एबीपी-सी वोटर के सर्वे की बात करें तो पूर्वांचल रीजन की कुल 130 सीटों में से बीजेपी को ज्यादा फायदा मिलता नजर आ रहा है. यानी पूर्वांचल में सबसे आगे बीजेपी नजर आ रही है. 


C-VOTER का सर्वे - 


BJP+ 66-70
SP+  48-52
BSP  5-7
कांग्रेस- 1-3
अन्य-3-5


अब अगर DB LIVE के सर्वे की बात करें तो ये कुछ और ही कहानी बयां करता है. इसमें बताया गया है कि पूर्वांचल से सबसे ज्यादा फायदा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को मिलने जा रहा है. हालांकि ये सर्वे कुल 167 सीटों पर किया गया है. 


ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: BJP ने गठबंधन का किया एलान, 65 सीटों पर खुद लड़ेगी चुनाव, जानें कैप्टन की पार्टी को मिली कितनी सीटें


DB LIVE का सर्वे - 
 
बीजेपी- 67-69
एसपी   88-90
बीएसपी  2-4
कांग्रेस- 4-6
अन्य  - 1-3


अब इंडिया टीवी के सर्वे की बात करें तो इसमें कुल 124 सीटों के नतीजे बताए गए हैं. यानी इन सीटों पर लोगों की राय के मुताबिक नतीजे बताए हैं. इसमें भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई हैं. 


इंडिया टीवी सर्वे - 


बीजेपी+- 66
एसपी+- 51
बीएसपी-2
कांग्रेस -3
अन्य-3


जी न्यूज के सर्वे में बताया गया है कि पूर्वांचल में बीजेपी को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. इस सर्वे के मुताबिक 102 सीटों में से 53 से 60 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. 


जी न्यूज सर्वे - 


बीजेपी +  53-59
एसपी +   39-45
बीएसपी  2-5
कांग्रेस   1-2
अन्य- 1-3


ये भी पढ़ें - BJP गठबंधन के पहले मुस्लिम उम्मीदवार हैदर अली खान का बड़ा दावा, मुस्लिम वोटर्स को लेकर कही ये बात


ये भी पढ़ें - आजम खान के बेटे के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, सपा का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला आजम ने दिया चौंकाने वाला बयान