यूपी चुनाव के बीच एक नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक नजर आ रहे हैं. इससे पहले मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की लगातार अटकलें जारी थीं. अब अखिलेश ने खुद उनके साथ तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. 


बीजेपी से नहीं मिला था टिकट


लखनऊ में मतदान से पहले रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अब मयंक के सपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो चुकी हैं. बता दें कि मयंक जोशी लखनऊ कैंट से बीजेपी का टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. जिसके बाद वो पार्टी से लगातार नाराज चल रहे थे. अब अगर मयंक सपा में शामिल होते हैं तो उन्हें अखिलेश यादव लखनऊ कैंट से टिकट दे सकते हैं. अखिलेश ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - "श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट"






रीता बहुगुणा ने भी लगाया था जोर


बेटे मयंक जोशी को पार्टी से टिकट दिलवाने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने भी खूब जोर लगाया. लेकिन बीजेपी ने मयंक को टिकट नहीं दिया. रीता बहुगुणा जोशी ने यहां तक कह दिया था कि वो बेटे को टिकट के बाद इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. हालांकि जब पार्टी ने मयंक को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि वो पार्टी के फैसले का सम्मान करती हैं. बता दें कि रीता जोशी ने लखनऊ कैंट से 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर और 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और दोनों बार जीत हासिल की थी. रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था.