UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले को फाइनल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक निषाद पार्टी को बीजेपी ने गठबंधन के तहत 10 सीटें दी हैं, जबकि अपना दल यूपी की 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. दोनों ही दल कुछ-कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुके हैं.


हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि वो निषाद पार्टी और अपना दल के साथ राज्य की कुल 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीते दिनों दोनों सहयोगी दलों से सीट फॉर्मूले को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी. हालांकि इस दौरान इस बात का एलान नहीं हुआ था कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जेपी नड्डा ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश में फिर एक बार, NDA 300 पार…' नड्डा ने कहा था कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इस पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से साथ आगे बढ़ी है और इसी को उत्तर प्रदेश में भी आगे ले कर काम किया है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने काम किया है.


केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि NDA का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का बेहतर कॉकटेल है. पीएम मोदी ने लंबे समय से लंबित पिछड़ों की समस्या को हल किया है. संजय निषाद ने कहा था कि दो साल पहले सहयोगी दल के रूप में संकल्प लिया था. सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के संकल्प को निचले पायदान तक ले जाना है. उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार भेद भाव के साथ काम करती थी.


यह भी पढ़ेंः Maharashtra News: सुपरमार्केट में वाइन बेचने की अनुमति देने पर अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बात