By-Poll Election: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा और रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुके हैं. यह उपचुनाव शाम 6:00 बजे तक चलेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार मैनपुरी में 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वही रामपुर 10 उम्मीदवार तथा खतौली में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.


क्यों हो रहें हैं इन सीटों पर उपचुनाव


मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी. रामपुर सदर विधानसभा सीट पर आजम खां नफरत भरा भाषण देने के बाद इनको 3 साल की सजा सुनाई गई जिस कारण रामपुर सदर विधानसभा सीट‌ खाली हो गई. उत्तर प्रदेश की खतौली सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायक की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. तब से ही यह सीट खाली है. आज उत्तर प्रदेश में इन सभी सीटों पर मतदान हो रहा है हालांकि इन सीटों के चुनाव के परिणाम भी गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के दिन ही घोषित किए जाएंगे.


किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार उपचुनाव में


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. रामपुर सदर सीट पर आजम खान की करीबी आसिम राजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया जबकि सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र काफी सालों से समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं.


खतौली से पूर्व विधायक की पत्नी चुनावी मैदान में


खतौली सीट की बात करें तो यहां से पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को टिकट दिया है. 


यह भी पढ़ें:-Gujarat Election 2022: दूसरे चरण में 14,975 बूथ, 1.13 लाख चुनाव आयोग के कर्मचारी, 2.51 करोड़ मतदाता, यहां जानिए एक-एक डिटेल