UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chaudhary) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चारू पति जंयत चौधरी पर लाठियां बरसाने को लेकर योगी (Yogi Adityanath) सरकार पर हमला बोल रही हैं. चारू ने कहा कि क्या मेरा पति गुंडा-मवाली है जो आपने उनपर लाठियां बरसाईं. इन लाठियों का हिसाब पश्चिमी यूपी (West UP) आपसे लेगा.


चारू चौधरी ने क्या-क्या कहा?


एक जनसभा को संबोधित करते हुए चारू चौधरी कह रही हैं, ''क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का? गुंडा है वो? मवाली है? क्या गलत किया था जंयत चौधरी ने? ठीक है आप प्रशासन हैं, आप सरकार हैं. आपका मन चाहा तो आपने उनपर लाठियां बरसा दीं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिमी यूपी आपको देगा.''


देखिए वीडियो-






जयंत चौधरी पर कब बरसीं थी लाठियां?


दरअसल पिछले साल अक्टूबर में हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस दौरान जयंत चौधरी कुछ टीवी चैनल्स को बयान दे रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर भी बल प्रयोग किया. हालांकि रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर उन्हें बचा लिया. लाठीचार्ज में रालोद के कई कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए थे.


चारू चौधरी ने यह जनसभा छपरौली विधानसभा के इलाके में की थी. छपरौली विधानसभा हमेशा से ही रालोद का गढ़ रहा है. देश आजाद होने से पहले 1937 में चौधरी चरण सिंह यहां से पहली बार चुनाव जीते और उसके बाद उनका परिवार और छपरौली एक दूसरे का पर्याय बन गया. चौधरी चरण सिंह यहां से 6 बार विधानसभा का चुनाव जीते. उनकी बेटी सरोज और बेटे अजित सिंह भी यहां से विधायक बने. 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आंधी चली हो लेकिन उस आंधी में भी छपरौली से रालोद उम्मीदवार को ही जीत हासिल हुई थी. हालांकि 2017 में रालोद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सहेंद्र सिंह रमाला बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और इस बार वो बीजेपी के ही टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Karnataka Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर मद्रास हाई कोर्ट ने कहा- क्या सर्वोपरि है? राष्ट्र या धर्म


Punjab Election: Sidhu बोले- चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद भी, किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए